छत्तीसगढ़ी के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज यानी 22 अक्टूबर को विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि सीएम के कार्यक्रम की शुरुआत आज सुबह 10:25 बजे राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास से होगी.
जानकारी के अनुसार, इसके बाद 10:30 बजे पुलिस ग्राउंड हेलीपेड से वे हेलीकॉप्टर द्वारा ग्राम मयाली, विकासखंड कुनकुरी, जिला जशपुर के लिए प्रस्थान करेंगे. मुख्यमंत्री 11:55 बजे मयाली हेलीपेड पर पहुंचेंगे. दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक वे ग्राम मयाली में सरगुजा विकास प्राधिकरण की महत्वपूर्ण बैठक में हिस्सा लेंगे, जिसमें क्षेत्रीय विकास से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी.
आज जशपुर में आयोजित सरगुजा विकास प्राधिकरण की बैठक में सम्मिलित रहूँगा। pic.twitter.com/P1yMw66yZ1
Related News
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) October 22, 2024
बता दें कि शाम 5:00 बजे मुख्यमंत्री मयाली से कार द्वारा अपने निवास बगिया, जशपुर के लिए प्रस्थान करेंगे और 5:30 बजे पहुंचने पर उनका दिन का कार्यक्रम समाप्त होगा.इस पूरे कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री साय विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा और योजनाओं के क्रियान्वयन पर ध्यान केंद्रित करेंगे.