महासमुंद- धान खरीदी केन्द्र खल्लारी एवं चरौदा के उप केन्द्रों को पूर्ण सहकारी समिति के रूप में स्थापित करने और खल्लारी में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के शाखा खोले जाने की मांग को लेकर खल्लारी के सामाजिक कार्यकर्ता तारेश साहू ने डाक के माध्यम से छत्तीसगढ़ शासन में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखा है।
बता दें कि खल्लारी के सामाजिक कार्यकर्ता तारेश साहू ने प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के आलावा महासमुंद जिला के प्रभारी मंत्री, सहकारिता मंत्री, कृषि मंत्री को स्थानीय व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और किसान एवं क्षेत्रवासियों का हस्ताक्षर युक्ति ज्ञापन पत्र भी भेजा है। इसी कड़ी में पिछले दिनों महासमुंद कलेक्टर के नाम, कलेक्ट्रेट कार्यालय के आवक जावक शाखा में भी ज्ञापन प्रेषित किया गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री, महासमुंद जिला के प्रभारी मंत्री, सहकारिता मंत्री, कृषि मंत्री संहित विगत दिनों कलेक्ट्रेट कार्यालय को प्रेषित ज्ञापन के सम्बन्ध में तारेश साहू ने बताया कि क्षेत्र के किसानों के सुविधाओं को ध्यान में रखते हुये, ग्रामीण सेवा साख सहकारी समिति खल्लारी के उप केन्द्र बी.के. बाहरा एवं चरौदा के उप केन्द्र ओंकारबंद को पूर्ण सहकारी समिति के रूप में स्थापित करने और खल्लारी में सहकारिता बैंक किसानों के हित व सुविधाओं के अनुरूप खोलने की अति आवश्यकता है। इन सुविधाओं से किसानों को ज्यादा से ज्यादा सोहलियत होगी। वहीं जिससे ग्रामीण सेवा साख सहकारी समिति खल्लारी के उप केन्द्र बी.के.बाहरा अंतर्गत भीमखोज, जोरातराई, रैताल, गाडाघाट, बोहारडीह, पतेरापाली और ग्रामीण सेवा साख सहकारी समिति चरौदा के उप केन्द्र ओंकारबंद अंतर्गत मरार कसही बाहरा, तेलीबांधा, पंडकीपाली, नवागांव, चुरकी, तरपोंगी शामिल है। इन गांवों के उप केन्द्रों के पूर्ण सहकारी समिति के रूप में स्थापित होने से क्षेत्र में धान खरीदी केन्द्र (समिति) की संख्या बढेगी। वहीं जिससे समितियों के संख्या अधिक होने से क्षेत्र के गांव खल्लारी में सहकारिता बैंक भी शासन के नीति अनुरूप किसानों के हित में खुल सकेगा। जिससे क्षेत्र के प्रत्येक किसानों को सुविधाओं का बड़ा लाभ मिलेगा।
बीके बाहरा व ओंकारबंद को पूर्ण समिति, खल्लारी में जिला सहकारी बैंक के शाखा खोलने की मांग, मुख्यमंत्री को पत्र

21
Oct