ग्रामीण क्षेत्रो में आम बात हो गई शराब निर्माण घर घर बन रही अवैध शराब
सरायपाली – सरायपाली ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्रो में प्रशासन , पुलिस व आबकारी विभाग के निष्क्रियता के चलते घर घर अवैध रूप से महुआ शराब का निर्माण कर उसे बेच जा रहा है । अवैध महुआ शराब बनाने वालों को महुआ व प्रयुक्त सामग्री खुले आम बसजार में उपलब्ध हो जाने के कारण भारी मात्रा में अवैध शराब का निर्माण हो रहा है । स्थानीय पुलिस अपने अपने क्षेत्रों में स्टाफ की कमी के बाद भी अवैध शराब निर्माणकर्ताओं पर कार्यवाही तो करती है किंतु जिस आबकारी विभाग का यह कार्य है वह इस ओर निष्क्रिय है । कभो कभार महीनों में एकाद प्रकरण बनाकर फिर लंबे समय समय तक आराम करती है ।लगातार छापामार कार्यवाही व निरीक्षण नही किये जाने के कारण अवैध शराब निर्माताओं के डर समाप्त हो गया है ।
इस परिपेक्ष्य में बलौदा पुलिस द्वारा लगातार अपने थाना क्षेत्र में घूम घूम कर शराब निर्माण की जानकारी एकत्र कर रहे थे उसी समय ग्राम सूकड़ा और पलसापाली के बीच घने जंगलों में अवैध महुआ शराब का निर्माण किये जिसने की जानकारी मिलने पर टीआई उमेश वर्मा द्वारा पुलिस के ASI विजेन्द्र चंदनिहा , कल्पराम साहू, सुभाष यादव , नरेन्द्र प्रधान, मनीष भोई, मनोज भोई को दोनों मुखबीरों के साथ घने जंगल में करीब 2 किलोमीटर पैदल चलकर बीच जंगल में शराब के अड्डे के पास पहुंचे और दो तरफ से घेराबंदी कर निर्माण स्थल तक पहुंचे पुलिस को आता देखकर पलसापाली निवासी शिवकुमार उर्फ ठेकुआ फरार हो गया । पुलिस द्वारा घने जंगलों के बावजूद दौड़कर शिवकुमार को पकड़ लिया गया । पुलिस को 100 लीटर महुवा शराब के साथ अन्य सामग्री को भी जप्त कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।
बलौदा पुलिस ने जंगल के अन्दर बना रहे 100 लीटर महुआ शराब किया जप्त

21
Oct