प्रतापपुर विकासखंड के सिलौटा में जिला स्तरीय करमा महोत्सव कल शामिल होंगे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

प्रतापपुर/ स्थानीय रेस्ट हाउस में भारतीय जनता पार्टी का प्रेस वार्ता आयोजित किया गया जिसमें क्षेत्रीय विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते उपस्थित थी कार्यक्रम की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि प्रतापपुर विकासखंड के ग्राम सिलौटा परसवार कला में जिला स्तरीय करमा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जानकारी देते हुए शकुंतला सिंह पोर्ते ने बताया इस आयोजन में प्रतापपुर विधानसभा सहित जिले भर के करमा टीमों भाग लेगे इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सहित कैबिनेट के कई मंत्री भी शामिल होंगे इस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर कलेक्टर सूरजपुर ने भी दौरा कर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया है। विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते ने बताया कि आदिवासी समाज की परम्परा और संस्कृति को बचाए रखने के उद्देश्य से आयोजित उक्त कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है इस प्रेस वार्ता में मंडल मंत्री प्रवीण दुबे, महामंत्री अवधेश पांडे, जिला नगरीय निकाय के संयोजक अरविंद जयसवाल, सहित अन्य भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।