Dhamtari Breaking : दशहरा कार्यक्रम से पहले ही रावण के पुतले को किया आग के हवाले, आयोजन समिति ने की शिकायत

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में रावण के पुतले को असमाजिक तत्वों ने आग लगा दी। कार्यक्रम से पहले ही रावण के पुतले को आग लगा दी। जिससे दशहरा कार्यक्रम से पहले ही पुतला जलकर खाक हो गई।

हादसे में शासकीय गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हुई है। भखारा के मैदान में तैयार किया गया था 40 फिट का रावण। देर रात असमाजिक तत्वों ने आग के हवाले कर दिया।आयोजन समिति और अधिकारी ने थाने में शिकायत की है।आज होना था रावण के पुतले का दहन। जिसके कारण फिर से रावण का पुतला बनाया जा रहा है।