CG NEWS : आवास मेला का हुआ आयोजन, 10 आवास हितग्राहियों को मिली खुशियों की चाबी

मुंगेली। जिला मुख्यालय स्थित कृषि उपज मंडी परिसर में “हमर आवास हमर विकास” थीम पर जिला स्तरीय आवास मेला आयोजित किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री आवास एवं शहरी विकास तोखन साहू, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, जिले के प्रभारी मंत्री लखन लाल देवांगन, और विधायक पुन्नूलाल मोहले कार्यक्रम में शामिल हुए।

अतिथियों ने इस दौरान आवास योजना के 10 हितग्राहियों को चाबी सौंपी और 60 से अधिक लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री साहू ने कहा कि नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर सबसे पहले 3 करोड़ आवासों की स्वीकृति दी गई। वहीं, प्रदेश में विष्णुदेव साय ने मुख्यमंत्री बनने के बाद अपनी पहली कैबिनेट बैठक में 18 लाख आवासहीन परिवारों के लिए आवास की स्वीकृति दी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2024-25 में जिले के 20,000 से अधिक हितग्राहियों को आवास स्वीकृत किया गया है, जिसके लिए जिलेवासियों को बधाई दी जानी चाहिए।