होटलों में बेचे जा रहे अवैध शराब बिक्री के खिलाफ एसडीएम की लगातार कार्यवाही

शराब व हुक्का सामानों की जप्ती के बाद होटल सील

इसके पूर्व भी 3 होटलों को महीनों तक एसडीएम ने किया था सील

सरायपाली ;- नगर में नवपदस्थ एसडीएम सुश्री नम्रता चौबे द्वारा शिकायत के आधार पर लगातार होटलों व ढाबो में अवैध शराब विक्रय पर कार्यवाही की जा रही है । 2 दिनो पूर्व झिलमिल में एक व्यवसायी पर कार्यवाही की गई थी । वही बाज़ स्टैंड दथित दो होटलों में छापामार कार्यवाही की गई । एक होटल में हुक्के पिलाये जाने की सामग्री बजी जप्त कर होटल को सील कर दिया गया है । ज्ञातव्य हो कि कुछ माह पूर्व पूर्व एसडीएम हेमंत नंदनवार द्वारा कार्यवाही करते हुवे 3 होटलों पर सील किये जाने की कार्यवाही की गई थी । सरायपाली नगर व ग्रामीण क्षेत्रो में लगातार अवैध शराब निर्माण व विक्रय के साथ ही देशी व अंग्रेजी शराबों का विक्रय धडलके से चल रहा है । कुछ माह पूर्व तक पुलिस लगातार छापामार कार्यवाही करती थी पर विगत 2-3 महीनों से अवैध शराब विक्रय पर कार्यवाही लगभग शून्य है । जिसके चलते अवैध शराब की बिक्री घर घर व मोहल्लों में चोरी छिपे बेची जा रही है । शराब बिक्री में मोटी कमाई होने के कारण कई लोग इस व्यवसाय की ओर सहज ही आकर्षित हो रहे हैं । वही जगह जगह होटलों , पान दुकानों , व अन्य छोटे छोटे दुकानों में यह सहज हो उपलब्ध हो रहा है । तो वहीं होटलों व भोजनालयों की आड़ में सबसे अधिक देशी व विदेशी शराब सहज ही उपलब्ध हो जाती है । नगर के मध्य एक कथित भोजनालय में सुबह 5 बजे से रात 11 बजे तक व्यवसायी द्वारा खुली शराब बेची जाती है । प्रतिदिन यहां 300-400 खाली डिस्पोजल शराब पीने के बाद नगरपालिका की कचरा गाड़ी को उठाते देखा जा सकता है । इसी तरह इस्लाम मोहल्ले स्थित पुराना भट्टी पारा में एक युवक वर्षो से शराब बेच रहा है । कि बार जेल जाने व कार्यवाही होने के बाद भी शराब बेचा जा रहा है ।

होटलों व अन्य स्थानों पर अवैध शराब विक्रय की लगातार मिल रही शिकायत के आधार पर एसडीएम नम्रता चौबे के नेतृत्व में बस स्टैण्ड पास स्थित नमता होटल में औचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान ममता होटल में शराब पिलाते एवं बेचते हुए पाया गया । होटल में गोआ स्पेशल 1नग पैके एवं 02 खुला (180 ml), शोले प्लेन देशी मदिरा (180ml) 10 नग पैक वाला मैकडोनाल 1 (750ml), पार्टी स्पेंडेड (750mm)), बीयर (पैक) 1जप्त किया गया तो वहीं हुक्का पिलाने का सामान भी मौके पर पाया गया। सभी शराब व हुक्का सामानों की जप्ती के साथ ही होटल को भी सील कर दिया गया है ।औचक निरीक्षण के दौरान होटल संचालक आयुष महापात्र मोके पर उपस्थित थे।
नवपदस्थ अनुविभागीय अधिकारी सुश्री नम्रता चौबे के मार्गनिर्देशन में तहसीलदार श्रीधर पंडा व राजस्व कर्मचारी उपस्थित थे ।