रायपुर : महादेव सट्टा ऐप केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक और बड़ा खुलासा किया है। ED के मुताबिक ऐप के जरिए कमाए गए पैसों का इस्तेमाल बॉलीवुड में किया गया है, जिससे कई बड़ी फिल्में बनाई गई हैं।
कुरैशी प्रोडक्शन हाउस के जरिए पैसे लगाए गए हैं। प्रोड्यूसर वसीम कुरैशी अक्षय कुमार और संजय मांजरेकर के साथ एक फिल्म भी बना रहा था, जिसे फंड की कमी के चलते बीच में छोड़ना पड़ा है।
वसीम कुरैशी दुबई की एक इवेंट मैनेजमेंट फर्म भी चलाता है। फर्म ने फरवरी 2023 में सौरभ चंद्राकर की शादी में परफॉर्म करने बॉलीवुड के कई एक्टर्स को बुलाया था। अक्टूबर 2023 में ED ने कुरैशी प्रोडक्शन पर छापा मारा था जहां कई संदिग्ध बैंकिंग लेनदेन, एग्रीमेंट, प्रॉपर्टी के पेपर और हार्ड ड्राइव जब्त की गई थी।
जांच में यह भी पता चला कि फर्म के डायरेक्टर वसीम कुरैशी के दुबई स्थित इवेंट मैनेजमेंट फर्म मुस्कान एंटरटेनमेंट भी संचालित करता है। इसी फर्म ने फरवरी 2023 में यूएई के रास अल खैमाह में हुई सौरभ चंद्राकर की शादी में बॉलीवुड कलाकारों की स्टार नाइट शो की व्यवस्था की थी। अदालत में दायर अभियोजन शिकायत (पीसी) के अनुसार वसीम कुरैशी और सौरभ चंद्राकर के भाई गीतेश चंद्राकर ने कई फिल्मे बनाने की बात स्वीकार किया है।
ईडी की ओर से पेश किए गए पूरक चालान के मुताबिक, कुरैशी प्रोडक्शन के मालिक वसीम कुरैशी और सौरभ चंद्राकर के भाई गीतेश चंद्राकर एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। ईडी की जांच में साफ हुआ है कि वसीम कुरैशी और उनके सीईओ करण रमानी के साथ मुस्कान के लाभार्थी हैं। कुरैशी,सौरभ चंद्राकर के भाई गीतेश चंद्राकर से जुड़े हैं और साथ में कई फिल्मों का निर्माण किया था। इनमें साल 2022 की फिल्म देहाती डिस्को का नाम शामिल है।