congress latest news : रिजर्व बैंक की रिपोर्ट ने किया चौंकाने वाला खुलासा है, आइये जानें

congress latest news :

congress latest news : बिचौलिए डकार रहे हैं किसानों की कमाई, मोदी को मतलब नहीं : कांग्रेस

congress latest news : नयी दिल्ली !  कांग्रेस ने कहा है कि किसानों की मेहनत से बिचौलिया मोटी कमाई खा रहे हैं और उसकी मेहमन पर उसे मामूली हिस्सेदारी ही मिल रही है लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मौन हैं और उनको इससे कोई मतलब नहीं है।

कांग्रेस ने अपने आधिकारि पेज पर ट्वीट कर कहा,“मोदी सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के बड़े-बड़े दावे करती है लेकिन रिजर्व बैंक की रिपोर्ट ने जो खुलासा किया है, वो चौंकाने वाला है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि जो फल और सब्जियां मार्केट में बिकती हैं, उसका मात्र 30 से 35 प्रतिशत ही किसानों को मिल पाता है।”

 

Related News

Indias e-commerce market : 2030 तक 325 अरब डॉलर का होगा भारत का ई-कामर्स बाजार…..आइये जानें फिक्की डेलॉयट रिपोर्ट

congress latest news : पार्टी ने समझाते हुए कहा,“प्याज की खुदरा कीमत में से किसानों को सिर्फ 36 प्रतिशत हिस्सा मिल पाता है, टमाटर की खुदरा कीमत में से सिर्फ 33 प्रतिशत, आलू की खुदरा कीमत में से किसानों को सिर्फ 37 प्रतिशत, केले की खुदरा कीमत में से 15 प्रतिशत और आम की खुदरा कीमत में से किसानों को सिर्फ 67 प्रतिशत हिस्सा मिल पाता है। इन आंकड़ों से साफ है- जीतोड़ मेहनत के बाद भी देश के किसान बदहाल हैं और बिचौलियों की मोटी कमाई हो रही है। किसानों को न फसलों का दाम मिल रहा, न मुआवजा और न एमएसपी की कानूनी गारंटी लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को किसानों की तकलीफों से मतलब कहां, वे अपनी जिंदगी में मस्त हैं, दोस्त को अमीर बनाने में व्यस्त हैं।”

Related News