Stock Market : शेयर बाजार में बीते पांच कारोबारी दिनों से गिरावट का जो सिलसिला जारी था, उसपर सोमवार को ब्रेक लग गया. बीएसई का सेंसेक्स और निफ्टी जोरदार तेजी के साथ खुले. कुछ ही मिनटों में Sensex 82000 के पार निकल गया. ईरान-इजरायल में जारी जंग (Iran Vs Israel) का असर बीते सप्ताह भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में बड़ी गिरावट के रूप में देखने को मिला था और Sensex-Nifty भरभराकर टूटे थे. मार्केट में गिरावट का ये सिलसिला लगातार 5 कारोबारी दिनों से जारी थी, लेकिन सप्ताह के पहले दिन सोमवार को इस पर ब्रेक लग गया और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 400 अंक से ज्यादा उछल गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी तेजी के साथ खुला और फिर इसकी रफ्तार बढ़ती चली गई. इस बीच Kotak Bank-ICICI Bank जैसे शेयर तूफानी तेजी का साथ भागे.
शेयर मार्केट (Stock Market) में बीते पांच दिनों से जारी गिरावट पर सोमवार को ब्रेक लगा नजर आया और पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स-निफ्टी जोरादार तेजी के साथ भागे. बीते सप्ताह के आखिरी दो कारोबारी दिनों में बाजार ने बड़ी गिरावट देखी थी. एक ओर जहां गुरुवार को सेंसेक्स 1769 अंक फिसला था, तो वहीं शुक्रवार को इसमें 808 अंकों की बड़ी गिरावट आई थी. लेकिन सोमवार को BSE Sensex अपने पिछले बंद 81,688.45 की तुलना में 239 अंक की बढ़त के साथ 81,926.99 के लेवल पर ओपन हुआ और कुछ ही मिनटों में ये 400 अंकों से ज्यादा की उछाल के साथ 82,137.77 के स्तर पर पहुंच गया.
सेंसेक्स की तरह ही निफ्टी भी ग्रीन जोन पर ओपन हुआ. Nifty ने अपने पिछले बंद 25,014.60 की तुलना में चढ़कर 25,084 के लेवल पर कारोबार की शुरुआत की और अचानत इसमें भी जोरदार तेजी आई और ये इंडेक्स 120.90 अंकों की उछाल मारते हुए 25,143 के लेवल पर पहुंच गया. गौरतलब है कि बीते सप्ताह के आखिरी दो कारोबारी दिनों में Nifty-50 में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली थी. जहां गुरुवार को ये 546 अंक फिसला था, तो वहीं शुक्रवार को इसमें 235 अंकों की गिरावट आई थी.