Pathalgaon special report : 52 परियों से इश्क लड़ाते पत्रकार समेत 9 लोगों को पत्थलगांव पुलिस ने जंगल से धर दबोचा…आइये देखे special report

Pathalgaon special report :

दिपेश रोहिला

Pathalgaon special report :  52 परियों से इश्क लड़ाते पत्रकार समेत 9 लोगों को पत्थलगांव पुलिस ने जंगल से धर दबोचा…

 

Pathalgaon special report :  पत्थलगांव । दिनांक 5 अक्तूबर 2024 को जशपुर एसपी शशि मोहन सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना पत्थलगांव क्षेत्र अंतर्गत तिलडेगा जंगल में कुछ लोग रूपये-पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं, इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल पत्थलगांव एसडीओपी ध्रुवेश जायसवाल एवं थाना प्रभारी विनित पाण्डेय के नेतृत्व में टीम का गठन कर आरोपियों की गिरफ्तारी एवं वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।

उक्त निर्देश के परिपालन में पुलिस टीम द्वारा मुखबीर के बतायेनुसार तिलडेगा के घने जंगल के पास जाकर पैदल रेकी कर दबिश दिया जाकर उन्हें पकड़ा गया, पुलिस द्वारा कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से जुआ का कुल नगदी रकम 85,100 रू., 2 बंडल ताश गड्डी एवं दरी जप्त इत्यादि जप्त किया गया।

Related News

पुलिस द्वारा आरोपी 1. माया राम पिता स्व. रंधीया बंजारा उम्र 40 वर्ष, पत्थलगांव 2. देवराज अग्रवाल पिता सुमेर चन्द अग्रवाल उम्र 54 वर्ष, पत्थलगांव, 3. शिवकुमार सिदार पिता रामसाय उम्र 39 वर्ष,तिलडेगा,पत्थलगांव, 4. अंगेश्वर वैष्णव पिता लखन उम्र 51 वर्ष, पत्थलगांव, 5. मन्नु राम पिता रामकुमार सारथी उम्र 33 वर्ष तिलड़ेगा,पत्थलगांव, 6. गिरवर दास पिता महादेव दास उम्र 55 वर्ष सीतापुर, सरगुजा 7. रामदास पिता खुना दास उम्र 60 वर्ष, सूर थाना सीतापुर,सरगुजा 8. जीतेन्द्र सोनी पिता गणेश सोनी उम्र 35 वर्ष, पत्थलगांव, 9. सुजीत गुप्ता पिता पारस गुप्ता उम्र 25 वर्ष, सीतापुर थाना सरगुजा का कृत्य धारा 3(2) जुआ एक्ट का पाये जाने से उक्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।

 

प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपियों को गिरफ्तार करने में एसडीओपी ध्रुवेश कुमार जायसवाल, थाना प्रभारी पत्थलगांव विनित पाण्डेय, प्र.आर. मिथलेश यादव, प्र.आर. सुभाष नायक, आर. मनोज भगत, आर. ताराचंद मिरेन्द्र, आर. अनीष एक्का, आर. पदुम वर्मा, विरेन्द्र यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

 

Surajpur news today : शिक्षा विभाग का कर्मचारी उप तहसील में अंगद की तरह बैठा है पांव जमाकर , ग्रामीणों में आक्रोश

 

Pathalgaon special report : जिले के सभी थाना एवं चैकी प्रभारियों को जुआ, सट्टा, अवैध शराब एवं अन्य अवैध गतिविधियों की षिकायत मिलने पर तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देषित किया गया है, अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों की सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही की जा रही है, सूचना देने वाले का नाम पूर्णतः गोपनीय रखा जायेगा एवं उन्हें पुरस्कृत किया जावेगा–(जशपुर , एसपी, शशि मोहन सिंह)

Related News