Collector Balodabazar : एसडीएम दुबे के नेतृत्व में अवैध रूप से बिना अनुमती संचालित निजी क्लीनिक,पैथोलॉजी लैब एव झोलाछापो पर लगातार कार्यवाही जारी
Collector Balodabazar : बलौदाबाजार ! जिले में स्वास्थ्य सेवा में लापरवाही पर कलेक्टर दीपक सोनी ने कड़ा रूख अख्तियार किया है और अवैध रूप से बिना अनुमति संचालित क्लिनिक पर कार्यवाही करने जिले के अनु विभागीय अधिकारियों के साथ ही स्वास्थ्य विभाग को निर्देश जारी किया है जिस पर गिरौदपुरी एसडीएम रामरतन दुबे के नेतृत्व में टीम ने अवैध रूप से संचालित क्लिनिकों पर कार्यवाही प्रारंभ कर दिया है वही इस कार्यवाही से अब झोलाछाप डाक्टरों के बीच हडकंप मच गया है और वे अपना क्लिनिक बंद कर भाग गये हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कलेक्टर ने बिना किसी वैध अनुमती से जिले में संचालित निजी अस्पताल, क्लीनिक और पैथोलॉजी लैब सेंटरों पर कार्यवाही के निर्देश दिए थे, जिसके तत्वधान में अनुभाग गिरौदपुरी के अन्तर्गत सोनाखान तहसील में अवैद्य रूप से संचलित क्लीनिक, हास्पिटल पैथोलॉजी लैब एव झोलाछापों का SDM BMO SDOP के सयुक्त टीम बनाकर SDM गिरौदपुरी रामरतन दुबे के मार्गदर्शन में संयुक्त टीम के द्वारा औचक निरीक्षण कर कार्यवाही किया गया!
इससे पहले भी कसडोल BMO डॉ.रविशंकर अजगले द्वारा निरीक्षण एव नोटिस देकर अंतिम चेतावनी दिया गया था, परन्तु झोलाझाप एव क्लीनिक, हास्पीटल, पैथोलॉजी लैब संचालक द्वारा फिर से खुलेआम संचलित किया जा रहा था, जिस पर सयुक्त टीम ने आज निम्नलिखित जगह पर छापा मारते हुए त्वरित कार्यवाही किया कार्यवाही निरंतर जारी रहेगा !
Collector Balodabazar : सोनाखान, भूसडीपाली,अर्जूनी में :- निशा क्लिनिक, पटेल क्लिनिक ,आशीर्वाद पैथोलॉजी, शिवम क्लिनिक नर्सिंग होम एक्ट के तहत पंजीयन, डिग्री एव आवश्यक कागजात न होने के कारण सोनाखान निशा क्लीनिक को सील किया गया, निरीक्षण के दौरान अधिकतर क्लीनिक बंद मिले !
Collector Balodabazar : सयुक्त टीम में शामिल : डॉ.रविशंकर अजगल्ले, खण्ड चिकित्सा अधिकारी,कसडोल निवेश कोरेटी, तहसीलदार,सोनखान हमेश साहू,नायब तहसीलदार सोनाखान डॉ रवि सेन, संजय कुमार केवर्त्य, चौकी सोनाखान, कोटवार, ग्राम सोनाखान ,इत्यादि टीम में सामिल थे !