Community Health and Development Project : मसीह अस्पताल चांपा के द्वारा चलाया गया स्वच्छता एवं स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान

Community Health and Development Project :

Community Health and Development Project :  मसीह अस्पताल चांपा के द्वारा चलाया गया स्वच्छता एवं स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान

Community Health and Development Project :  सक्ती !  सामुदायिक स्वास्थ्य एवं विकास परियोजना मसीह अस्पताल चांपा के द्वारा सक्ती के वार्ड क्रमांक- 01, सतनामी मुहल्ला में स्वच्छता एवं स्वास्थ्य की सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया सामुदायिक स्वास्थ्य एवं विकास परियोजना मसीह अस्पताल चांपा के स्टाफ रघुबीर साहू , सोमुराम यादव, व नारी शक्ति महिला स्व सहायता समूह, और मुहल्ला के लोगों द्वारा साफ सफाई किया गया.

परियोजना के स्टाफ रघुबीर साहू द्वारा साफ सफाई रखने के फायदे के बारे में लोगों को जानकारी देते हुए कहा हर व्यक्ति को अपने घरों के आसपास साफ सफाई करते रहना चाहिए क्योंकि आसपास पड़े हुए कचरे से अनेकों प्रकार की बीमारी उत्पन्न होती है.

 

state level school sports competition : पीएमश्री सेजेस बसना के शुभ सिंह का फुटबाल टीम में चयन

Community Health and Development Project :  कभी भी अपने घरों के आसपास गढों में पानी न रहने दे पानी रहने से मच्छर पनपते हैं और लोगों को अनेकों प्रकार की बीमारियां होती है उन्होंने सभी से आग्रह करते हुए कहा मोदी जी के स्वच्छ भारत अभियान के तहत हर व्यक्ति को अपने आसपास स्वच्छता बनाकर रखना चाहिए जिससे स्वस्थ मन बना रहे और लोगों को किसी भी प्रकार की बीमारियों से बचना चाहिए !

Related News