Basna Agrawal Samaj : बसना में बड़ी धूमधाम से मनाया गया श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव

Basna Agrawal Samaj : बसना ! बसना में अग्रवाल समाज के अध्यक्ष अजय कुमार अग्रवाल एवं मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष भावेश कुमार अग्रवाल के कुशल नेतृत्व में पिछले दस दिनों से श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं।
स्थानीय अग्रसेन भवन में आयोजित विभिन्न प्रकार की खेल, गतिविधियां, प्रतियोगिताएं आयोजित की गई हैं, जिसमें अग्रवाल समाज के युवाओं को अपने करियर को उच्च शिखर में ले जाने हेतु युवा मंच अग्रसर है। साथ ही नगर के उत्थान के लिए गांधी जयंती के अवसर पर भी समाज के द्वारा साफ सफाई अभियान चलाया गया।
अग्रवाल समाज के द्वारा रक्तदान की जाती है जिसमें जरूरतमंद लोगों को मदद मिल जाती है। आपको बता दें कि अग्रवाल समाज के द्वारा नेत्रदान एवं अंगदान की घोषणाएं भी की जा चुकी है।
जिसके अंतर्गत कई लोगों के मरणोपरांत नेत्रदान किए जा चुके हैं। पिछले दिनों अग्रवाल समाज के द्वारा 70 वर्ष से ऊपर बुजुर्गों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन भी किए गए थे जिसमें उनसे समाज के लोगों द्वारा आशीर्वाद प्राप्त की गई थी। मिली जानकारी अनुसार अग्रवाल समाज में विभिन्न प्रकार की खेलकूद गतिविधियां संचालित हो रही हैं जिसमें अग्रवाल समाज द्वारा आयोजित महासभा होती है उसमें उनका चयन किए जाते हैं।
अग्रवाल समाज के द्वारा आज अग्रसेन जयंती के अवसर पर भंडारे की भी व्यवस्था रखी गई थी। इसी के साथ-साथ अग्रवाल समाज के व्यवसायियों द्वारा आज अपने प्रतिष्ठानों को इस महोत्सव को सफल बनाने हेतु बंद रखे गए थे। बसना में अग्रवाल समाज के द्वारा दीन दुखियों, गरीबों को भी समय-समय में सहायता पहुंचाई जाती है।
Bilaspur Collector : कलेक्टर अवनीश शरण ने किया सिम्स अस्पताल का औचक निरीक्षण

Basna Agrawal Samaj : साथ ही साथ गौ माता की सेवाएं भी की जाती है जब कभी रोड में बहुत सारे गाय बैल रह जाते हैं उसे समाज के लोगों के माध्यम से ही बचाने हेतु सुरक्षित जगह में पहुंचाई जाती है। बसना में मारवाड़ी युवा मंच की सक्रियता के चलते इस वर्ष अग्रवाल समाज के विधायक भी अपने ही समाज के डॉक्टर संपत अग्रवाल जी बने हैं।