राजेश साहू
CG Breaking : दीपका खदान हादसे में इंजिनियर की मौत, 24 घंटे में खदान हादसे कि दूसरी घटना..सवालों क़े घेरे में माइंस सेफ्टी
Fierce encounter between Naxalites : सुबह से ही पुलिस जवानों और नक्सलिया के बीच भीषण मुठभेड़ जारी
Related News
CG Breaking : दीपका । जिले कि कोयला खदानों में हादसों क़े गाल में समा क़र लोगों कि जान जा रही है एसईसीएल की गेवरा कोल परियोजना में 24 घंटे के भीतर दूसरी बड़ी घटना हुई है, जहां एक्सप्लोसिव वाहन के पलटने से इंजीनियर की दर्दनाक मौत हो गई। आज सुबह ही दीपका खदान में 240 टन वजनी डंपर के फिसलकर 80 फिट नीचे गिर जाने के कारण चालक पुष्पराज गंभीर रुप से घायल हो गया हुआ है। वही खदानों में हो रहें हादसों से फिर एक बार माइंस सेफ्टी क़े दावों पर सावल खड़े हो रहें है। जबकि एसईसीएल कंपनी खदानों में सुरक्षा क़े नाम पर करोड़ों रूपये खर्च क़र रही है लेकिन हादसों में कमी नहीं आ रही है !
CG Breaking : मृतक का नाम गोरेलाल पटेल था, जो ग्राम रलिया का निवासी था। बताया जा रहा है, कि टैंक बारुद खाली कर वापस लौट रहा था, इसी दौरान एक्स्प्लोसिव वाहन फिसलकर पलट गया और इंजीनियर गोरे लाल का दुःखद अंत हो गया। वाहन स्पेशल ब्लास्ट कंपनी का बताया जा रहा है। हादसे के वक्त वाहन में आधा दर्जन लोग सवार थे। चालक की जहां मौत हुई है वहीं बाकी के लोग घायल बताए जा रहे है