उमेश डहरिया
Sharadiya Navratri : सर्वमंगला मंदिर में नवरात्रि पर भक्तों की उमड़ी भीड़, लगे जय माता दी क़े नारे, 11 हज़ार से अधिक मनोकामना ज्योत प्रज्वलित

Sharadiya Navratri : कोरबा। शारदीय नवरात्र के पहले दिन जिले के कोरबा स्थित सर्वमंगला मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं ने धूमधाम से माता की आराधना की। सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों का तांता लगा हुआ है। मंदिर परिसर में नवरात्र को लेकर खास तैयारियां की गई हैं। मंदिर परिसर में भव्य सजावट की गई है, साथ ही श्रद्धालुओं की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए तमाम व्यवस्थाएं भी की गई हैं। इसके साथ ही मंदिर में इस नवरात्र पर लगभग 11 हज़ार से अधिक ज्योति कलश की स्थापना हुई है।
मनोकामना ज्योति कलश के दर्शन के लिए भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। भक्तों की इस श्रद्धा से सर्वमंगला मंदिर का वातावरण धार्मिक और उत्सवमय हो गया है। मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्थाएं की हैं।मंदिर के पुजारी नन्हा पांडे ने बताया कि नवरात्रि के दौरान मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे मंदिर में आने से पहले अपनी सुरक्षा और स्वच्छता का ध्यान रखें।
Sharadiya Navratri : सर्वमंगला मंदिर कोरबा में नवरात्रि के दौरान हर साल भक्तों का तांता लगता है। मंदिर परिसर में पुलिस टीम कि भी गश्ती रहेगी। इस बार की व्यवस्थाएं विशेष रूप से की गई हैं। मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध किए हैं