उमेश डहरिया
korba news today : प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विद्यालय में मनाई गईं गाँधी जयंती
korba news today : कोरबा। प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय कोरबा द्वारा विश्व सद्भावना भवन में विश्व आहिंसा एवं राष्ट्रीय वृद्धजन सम्मान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे डॉ.के.सी.देबनाथ, बी.के. रुक्मणि, बी.के. बिंदु उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुभारंम अतिथियों को तिलक लगा कर किया गया तथा वृद्धजनो का तिलक, शौल, मुकुट एवं शाफा द्वारा सम्मान किया गया। तत्पश्चात राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन कर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर डॉ. देबनाथ ने कहा की हम बचपन से गाँधी जी की जयंती मनाते आ रहे है और उनके व्यक्तिव से प्रभावित होते आये है।
उन्होंने कहा की महात्मा गाँधी भारत के स्वतंत्रता संग्राम में एक महत्वपूर्ण व्यक्ति थे और अहिंसा के प्रतिक थे।बी.के. रुक्मणी ने कहा की जब तक हमारे अन्दर सच्चाई, सफाई और सत्यता नहीं होगी तब तक हम अहिंसक नहीं बन सकते है।
गाँधी जी के रामराज्य का स्वपन हमें ही पूरा करना होगा, और उनके मूल्यों को अपनाकर हम एक अधिक सौहार्दपूर्ण और शांतिपूर्ण विश्व बना सकते है।
बी. के. बिंदु ने बताया कहा की गाँधी जयंती के उपलक्ष्य में ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान’ के तहत यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा की हमे अपने घर के साथ साथ अपने तन को भी स्वस्थ बनाना है और जब हम स्वच्छता रखेंगे तो हम स्वस्थ रहेंगे और स्वस्थ रहेंगे तो औरो की सेवा कर सकेंगे।
इस अवसर पर बी.के. मेघा बहन ने भी गाँधी जी के संस्मरण सुनाया तथा बी.के. पूजा बहन ने स्वच्छता के ऊपर प्रकाश डाला। बी. के लवलीन ने अपनी कविता व्यक्त की तथा बी. के कमल एवं गोपाल ने स्वच्छता के ऊपर अपना व्रत्य प्रस्तुत किया और अनूप गोयल ने अपना गीत प्रस्तुत किया।
National Service Scheme : महिला महाविद्यालय की NSS इकाई ने दिखाया नुक्कड़ नाटक
korba news today : कार्यक्रम के अंत में बी.के.डॉ.अनंगपाल पाण्डेय, प्रेम सोनी तथा आर.एन. प्रसाद ने अपने भाव व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन बी.के शेखर राम ने किया। कार्यक्रम में काफ़ी संख्या में वृद्धजन उपस्थित रहे। सभी ने स्वच्छता की प्रतिज्ञा ली