बसना। प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना (पीएमबीजेपी) के तहत देश में किफायती दामों पर दवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं।
इस योजना का मकसद, आम लोगों को किफायती दामों पर गुणवत्तापूर्ण दवाएं और सर्जिकल सामान मुहैया कराना है। इस योजना के तहत, दवाओं की कीमतें ब्रैंडेड दवाओं से 50-90% कम होती हैं। दवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए, उन्हें विश्व स्वास्थ्य संगठन के अच्छे विनिर्माण अभ्यास (डब्ल्यूएचओ-जीएमपी) प्रमाणित आपूर्तिकर्ताओं से ही खरीदा जाता है। दवाओं के हर बैच का परीक्षण राष्ट्रीय परीक्षण और अंशांकन प्रयोगशाला प्रत्यायन बोर्ड (एनएबीएल) से मान्यता प्राप्त प्रयोगशालाओं में किया जाता है। पीएमबीजेपी के तहत, 1800 तरह की दवाएं, 285 तरह के सर्जिकल उपकरण और कई तरह के न्यूट्रास्यूटिकल उत्पाद भी मिलते हैं। पीएमबीजेपी के तहत, दवाओं की बिक्री पर 20% तक का कमीशन मिलता है. इसके अलावा, हर महीने की बिक्री पर 15% का इंसेंटिव भी दिया जाता है। जन औषधि केंद्र खोलने के लिए, केंद्र सरकार की ओर से फर्नीचर और दूसरी चीज़ों के लिए डेढ़ लाख रुपये तक की मदद मिलती है। पूरे राज्य मे सरकारी चिकित्सालयों मे जन औषधि केंद्र प्रारंभ किया जा रहा है ताकि सरकारी गोदामों से सप्लाई में अगर कोई दवाई मरीज को नहीं मिल पाती तो सस्ते दरों पर जन औषधि से क्रय कर बहुत ही सस्ते दरों मे जीवन रक्षक दवाइयां प्राप्त कर बीमारियों से निजात पा सकते हैं। सरकारी अस्पताल बसना मे जन औषधि केंद्र का प्रारंभ विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल के कर कमलों से प्रारंभ हुआ है।आज सरकारी अस्पताल बसना मे पुनः जन औषधि केंद्र का प्रारंभ विधायक महोदय जी के अनुपस्थिति में विधायक प्रतिनिधि श्री शीत गुप्ता एवं श्री कामेश बंजारा ने फीता काटकर व भगवान धनवंतरि कि पूजा कर किया। जन औषधि संचालक फार्मासिस्ट भूपेन्द्र साहू ने बताया जो दवाइयाँ सीजीएमएससी मे उपलब्ध नहीं उन्ही दवाइयों का क्रय किया जा चुका है और सस्ते दरों मे मरीजों के लिए उपलब्ध है। कार्यक्रम मे डॉ.नारायण साहू, बीपीएम डोलचंद नायक, डॉ.सुनील वैष्णव, खीरसागर नायक फार्मासिस्ट उपस्थित थे।
Basna News-सीएचसी बसना मे जन औषधि केंद्र का पुनः शुभारंभ
01
Oct