दिलीप गुप्ता
Shikshak Ratna Samman Ceremony : छात्रों में संस्कार और संस्कृति का बोध कराने का दायित्व शिक्षक पर : चातुरी
राज्यभर के 110 शिक्षकों को पौधा भेंटकर किया गया सम्मानित
Shikshak Ratna Samman Ceremony : सरायपाली – छत्तीसगढ़ लोकहित हरित सृजन धारा के तत्वाधान में सरायपाली में राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़ शिक्षक रत्न सम्मान समारोह सरायपाली विधायक चातुरी डिग्रीलाल नंद के मुख्य अतिथि में, नगर पालिका अध्यक्ष चंद्र कुमार पटेल, पार्षद स्वर्ण सिंह सलूजा के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ भारती एवं माँ सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ किया गया। अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। तत्पश्चात अतिथियों के सम्मान में स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया। सभी सम्मानित गुरुजनों को शुद्ध व सुरक्षित पर्यकरण का संदेश देते हुवे विभिन्न प्रजाति के पौधों का भी वितरण किया गया ।
मुख्य अतिथि विधायक चातुरी नंद ने कहा कि आज मुझे बहुत गर्व व खुशी हो रही है कि मैं प्रदेश भर से आये लगभग 100 गुरुजनों का उनके द्वारा किये विशिष्ट कार्यों के लिए उन्हें सम्मानित कर रही हूं । गुरु की महिमा बच्चो व समाज को संवारने में कितनी अहम भूमिका होती है मैं व्यक्तिगत तौर पर इसलिए भी जानती हूं कि मैं स्वयं शिक्षक पद से इस्तीफा देकर आज विधायक हूं ।
नंद ने कहा कि गुरु के आगे हमारा मस्तक हमेशा श्रद्धा से झुक जाता है। गुरु के हृदय में हमेशा बच्चों के प्रति प्रेम उमड़ता है। बच्चों में संस्कार संस्कृति और परंपरा का बोध कराने का दायित्व आज शिक्षकों के सामने है जो सबसे बड़ी चुनौती है। छत्तीसगढ़ लोकहित हरित सृजन धारा सेवा समिति द्वारा शिक्षकों का सम्मान किया जा रहा है उसके लिए समिति साधुवाद का पात्र है।
इसी संस्था ने मुझे पिछले वर्ष नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित किया था। तरह के सम्मान से समाज का उत्थान होता है। नपाध्यक्ष चंद्र कुमार पटेल ने कहा कि गुरुओं का सम्मान करना बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है। सरायपाली नगर क्षेत्र में राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित करने के लिए समिति को धन्यवाद देता हूँ । स्वर्ण सिंह सलूजा ने कहा कि सरायपाली अंचल के लिए गौरव की बात है कि राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन हो रहा है जिसमें प्रदेश के कोने-कोने से शिक्षक पहुंचे हैं।
Shikshak Ratna Samman Ceremony : कार्यक्रम का संचालन करते हुए समिति के प्रदेश अध्यक्ष भागवत प्रसाद साहू ने समिति के उद्देश्य एवं रूपरेखा की जानकारी देते हुए बताया कि समिति विभिन्न विधाओं में विशिष्ट जनों का सम्मान करने का कार्य करती है, साथ में मां भारती के आंचल को हरा भरा करने के लिए भी बृहद रूप से वृक्षारोपण का कार्य कर रही है। इस अवसर पर समस्त शिक्षकों को एक पेड़ माँ भारती के नाम पर रोपण अपने अपने स्कूल परिसर में करने का आह्वान किया। इस कार्यक्रम में बस्तर, दंतेवाड़ा, सरगुजा, अंबिकापुर, रायगढ़, बिलासपुर, जांजगीर चांपा, सक्ति, सारंगढ़, बलौदाबाजार भाटापारा, रायपुर, भिलाई, दुर्ग, गरियाबंद, कबीरधाम, सुकमा सहित अन्य जिलों से 110 उत्कृष्ट शिक्षकों को छत्तीसगढ़ शिक्षक रत्न 2024 से सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह में कमलेश साहू, डॉ पूनम सिंह साहू, सुशील प्रधान, वीरेंद्र कुमार चौधरी, डॉ विवेक दास, डॉ जगदीश साहू, लिंगराज पटेल, दीपक पांडे, लक्ष्मण नामदेव, चैतन्य साहू, अनीता महीश, अश्विनी प्रधान, शरण दास, रमाकांति दास, शिव साहू, प्रेमचंद भोई, पीताम्बर मानिकपुरी, चन्द्र कुमार चन्द्रा, तुलसी प्रसाद साहू, परिणीता कश्यप, मुक्ता देवांगन, निवेदिता मंडल, हपका मुत्ता, सरोजनी साहू, बिसम्भर दास, सुरेन्द्र रात्रे, लक्ष्मीकांत साहू, शांता देवी साहु, महादेव जायसवाल, देवकुमार सूर्यवंशी, सोना सिंह, गुलाब सिन्हा, खितेश्वर प्रधान, सरोज कंसारी, दुष्यन्त वर्मा, कृष्ण कुमार ध्रुव, अरुण देवांगन, मनीलाल पटेल, तारामती साहू, यशवंत बघेल, तानसेन वर्मा, लक्ष्मी नारायण सेन, समय लाल काठे, यदुमणी चौहान, चैतन्य साहू, नारायण साहू, उदय मालाकार, अनिता साहू, सुभाषिनी भगत, सरविन्द सिदार, विरेन्द्र चौधरी सहित समस्त शिक्षकों को अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र, एक पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया ।
Honorary Doctorate Degree : डॉक्टरेट की मानद उपाधि से अलंकृत किए गए पूर्णानंद मिश्रा
Shikshak Ratna Samman Ceremony : समारोह को सफल बनाने में छत्तीसगढ़ लोकहित हरित सृजनधारा के प्रदेश अध्यक्ष भागवत साहू, उपाध्यक्ष द्वय निर्मला साहू एवं डिजेन्द्र कुर्रे, सचिव कलेश्वर साहू, सहसचिव वेद प्रसाद पटेल, कोषाध्यक्ष धात्री नायक, सह कोषाध्यक्ष कल्पना भोई, प्रवक्ता एवं महासमुंद जिलाध्यक्ष रोहित शर्मा, मीडिया प्रभारी प्रेमचंद साव, सह मिडिया प्रभारी प्रहलाद साहू, कार्यकारिणी सदस्य कमलेश साहू, मनोज कैवर्त, मनोज साहु, सुनीता साहू, परमानंद साहू का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन भागवत साहू ने एवं आभार व्यक्त डीजेन्द्र कुर्रे ने किया।