Agarwal Samaj Bagbahara : 6 दिवसीय अग्रसेन जयंती महोत्सव प्रारंभ,भव्य शोभायात्रा निकालने की तैयारी
Agarwal Samaj Bagbahara : खल्लारी ! अग्रवाल समाज बागबाहरा द्वारा अपने कुलपिता महाराजा श्री श्री 1008 श्री अग्रसेन जी की जयंती प्रतिवर्षणुसार इस वर्ष धूम धाम से मनायी जा रही है। वहीं 3 अक्तूबर को समाज के द्वारा बागबाहरा नगर में भव्य शोभायात्रा निकालने की तैयारी की गई है। इसी दिन शाम को 7 बजे मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
जिसमें शंकरलाल जी अग्रवाल प्रसिद्ध समाजसेवी और उद्योगपति रायगढ़ मुख्य अतिथि होंगे, अक्षत गोयल एमडी रिवरडेल स्कूल महासमुंद, राजेश अग्रवाल भाजपा नेता रायपुर, विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किए गये है। कार्यक्रमव की अध्यक्षता बागबाहरा नगर के समाजसेवी एवं अग्रवाल समाज के संरक्षक रामानन्द जी अग्रवाल करेंगे।
अग्रसेन जयंती पर 28 सितंबर से 3 अक्तूबर तक 6 दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए गये है। जिसमें पहले दिन 28 सितंबर को कार्यक्रम का उद्घाटन संरक्षक मुरारीलाल जी अग्रवाल एवं संतोष अग्रवाल के द्वारा अग्रसेन जी की पूजा अर्चना कर किया गया।
जहां 29 सितंबर को अग्रसेन जयंती महोत्सव की सबसे बड़ी प्रतियोगिता 20/20 अग्रसेन सद्भावना कप क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित भी किया गया था।
Success Story : गंभीर कुपोषण से जूझ रही डेढ़ वर्ष की मासूम बच्ची ट्विंकल हुई कुपोषण से मुक्त
Agarwal Samaj Bagbahara : जिसमें बिगबुल टिम ने श्री सॉलिड टिम को पूरा 20 ओवर खेलकर 159 रन बनाने का लक्ष्य दिया था। जिसे अत्यंत रोमांचक मैच में श्री सॉलिड टिम ने 3 गेंद पहले ही पूरा कर मैच जीत लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच मेहुल अग्रवाल,
बेस्ट बॉलर कुणाल अग्रवाल, बेस्ट फील्डर चिराग अग्रवाल रहे।