Mining Department : अश्लीलता भरी गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी
Mining Department : तुमगांव ! ग्राम विकास समिति के सचिव को फोन लगाकर जाति सूचक तथा अश्लीलता भरी गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी तथा सभी कार्यकर्ताओं को भी नहीं छोडुंगा, तुम कहीं भी रहो तुझको मैं उठा लूँगा कहकर धमकी देने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ तुमगाँव थाने में शिकायत दर्ज करायी गई है.
गोपी ध्रुव पिता घनश्याम ध्रुव उम्र 30 वर्ष निवासी सिरपुर ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि वह ग्राम विकास समिति सिरपुर के सचिव पद पर है. 25 सितम्बर 2024 को मध्य रात्रि में करीब 12:25 बजे दो हाईवा को रोका गया, जिसमें ड्रायवर को रायल्टी पूछा गया तो ड्रायवर द्वारा रायल्टी नहीं है बताया गया. उसके बाद सिरपुर चौंकी को सूचना दिया गया. जिसके बाद सिरपुर चौकी द्वारा गाडी का चाबी लाया गया फिर माईनिंग विभाग द्वारा 08 गाडियों को जप्त किया गया.
उसके बाद सुबह लगभग 11:15 बजे एक मोबाईल नंबर से जो अभी वर्तमान में भिलाई में रहता है के द्वारा गोपी ध्रुव को फोन लगाकर जाति सूचक तथा अश्लीलता भरी गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी दिया गया एवं तेरे सभी कार्यकर्ताओं को भी नहीं छोडुंगा करके कहा गया और तुम कहीं भी रहो तुझको मैं उठा लूँगा इस प्रकार की धमकी दिया गया, जिससे गोपी ध्रुव और उसके परिवार वाले और कार्यकर्ता लोग भी डरे सहमें हुए हैं.
गोपी ध्रुव ने आगे शिकायत में बताया है कि यदि उसके ऊपर या उसके घर परिवार एवं उसके क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के ऊपर कुछ भी अनहोनी(दुर्घटना) होता है तो उसका जिम्मेदार सौरभ चन्द्राकर रहेंगे.
The basic aim of education : नैतिक शिक्षा से ही चरित्र का निर्माण-भगवान भाई
Mining Department : मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी सौरभ चन्द्राकर उर्फ हनि चन्द्राकर के खिलाफ 296, 351(1)-, 351(4) बीएनएस के तहत अपराध कायम किया है।