Parliament Competition : ब्लॉक स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता का सफल आयोजन

Parliament Competition :

Parliament Competition :  ब्लॉक स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता का सफल आयोजन

Parliament Competition :  बलौदाबाजार !  स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम , लाहोद की व्याख्याता श्रीनिधि पांडे के कुशल मार्गदर्शन में ब्लॉक स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बलौदाबाजार विकासखंड के विभिन्न संकुलों की भागीदारी रही। प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में राम कुमार साहू, रिहान सिद्धिकी एवम वर्खा पनिक उपस्थित थे। इस ब्लॉक स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता में विभिन्न संकुलों से आए हुए टीमों से सर्वश्रेष्ठ टीम का चयन कर जिला स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

 

चयनित सर्वश्रेष्ठ टीम में 51 विद्यार्थी शामिल होंगे।ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षक श्रीनिधि पांडे ने कहा की इस तरह की प्रतियोगिता के आयोजन से विद्यार्थियों को संसद की प्रक्रिया के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त होती है।विद्यार्थियों में बोलने की क्षमता का विकास होता है। उन्होंने बताया की संकुल स्तरीय प्रतियोगिता से चयनित टीम को ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल किया गया है और ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में प्रत्येक ब्लॉक से एक- एक टीम का चयन कर जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भेजा जाएगा।

Related News

विकासखंड बलौदाबाजार के इस विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट एम डी वी विद्यालय, बलौदाबाजार में आयोजित किया गया। ब्लॉक बलौदाबाजार के विद्यार्थियों ने अधिक संख्या में अपनी सहभागिता थी और इस तरह के आयोजन को बहुत ही रुचिकर बताया । विद्यार्थियों ने कहा की युवा संसद प्रतियोगिता से हमें संसद की प्रक्रिया की जानकारी मिलती है साथ ही साथ हम में भविष्य में एक प्रक्रिया में शामिल होने का एक आत्मविश्वास भी जागृत होता है ।

 

निर्णायक के रूप में उपस्थित रिहान सिद्धिकी , राम कुमार साहू एवम बरखा पणिक ने कहा की निर्णायक के रूप में युवा संसद की प्रतियोगिता में कार्य करना बहुत ही रुचिकर था। उन्होंने कहा की विद्यार्थी देश के भविष्य हैं एवम उन्हें संसद की प्रक्रिया की जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है तभी वे देश की कार्यप्रणाली से वाकिफ हो पायेंगे।

 

Mahasamund News Today : ग्राम आंवराडबरी के तालाब में एक व्यक्ति के डूबने से मौत

Parliament Competition :  बलौदा बाजार विकासखंड स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता की संचालनकर्ता एवम प्रशिक्षक श्रीनिधि पांडे ने सभी चयनित विद्यार्थियों को बधाइयां दी एवम प्रमाण पत्र वितरित किए।

Related News