दिपेश रोहिला
Pathalgaon Accident : शहर के हृदयस्थल एवं स्टेट हाईवे रायगढ़ रोड की हालत तो बद्तर हो चुकी है
Pathalgaon Accident : पत्थलगांव। पत्थलगांव अंबिकापुर रोड़ के कदमघाट समीप शनिवार की रात करीब 11 बजे सड़क किनारे तेज रफ्तार स्कॉर्पियों के पलट जाने से 5 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं इस हादसे में सभी युवक बाल बाल बचे। मिली जानकारी के अनुसार मो. समीर खान पिता मो हनीफ खान 35 वर्ष / राजेश सिदार पिता बुटन सिदार 23 वर्ष / प्रियांश एक्का पिता राजेंद्र एक्का 17 वर्ष / सूरज बंजारे पिता शंकर बंजारे 18 वर्ष / रोशन तिर्की पिता अजय तिर्की 29 वर्ष जो कि स्कॉर्पियो क्रमांक सीजी 14 एमटी 8700 में बैठकर घर की ओर आ रहे थे। इसी दौरान कदमघाट समीप सामने से आ रही ट्रक और सड़क पर गड्ढे में वाहन के जाने से अचानक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा पलटी।
यह हादसा इतना भयानक था कि गनीमत रही किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। जिसके बाद चारपहिया वाहन में रास्ते से गुजर रहे भाजयुमो ग्रामीण मंडल प्रभारी अरुण यादव एवं राहुल यादव समेत आसपास के लोगों ने दुर्घटना को देखकर सूझबूझ से घायलों को स्कॉर्पियो से बाहर निकाला। वही पत्थलगांव पुलिस को सूचना मिलने से मौके पर पहुंचकर वाहनों में तत्काल घायलों को बैठाकर अस्पताल भर्ती कराया गया। जिसके बाद देखते देखते घटनास्थल पर सैकड़ो की भीड़ जमा हो गई। डॉक्टरों से मिली जानकारी के अनुसार घायलों को सिर,हाथ,पैर व चेहरे में चोटें आई है एवम स्थिति सामान्य बताई जा रही है।
MP Breaking : प्रयागराज से नागपुर की तरफ जा रही बस खड़े डंपर से भीषण टक्कर, 6 की मृत्यु, 17 घायल
Pathalgaon Accident : वहीं लोगों का कहना है कि शहर के हृदयस्थल एवं स्टेट हाईवे रायगढ़ रोड की हालत तो बद्तर हो ही चुकी है। जिससे आए दिनों लोग सड़कों पर बने बड़े बड़े गड्ढों में गिरकर खमियाजा भुगत रहे हैं। कदमघाट समीप एनएच–43 में कई महीनों से बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं। इन गड्ढों से वाहनों को आर्थिक क्षति भी पहुंच रही है और सैंकड़ों बार वाहन चालक यहां गिरकर चोटिल हो चुके हैं। वहीं उक्त स्थल पर एक बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है।