CG NEWS : शासकीय राशन दुकानदार विक्रेता संघ ने 6 सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

@प्रीतम दिवाकर

मुंगेली। प्रदेश स्तरीय शासकीय राशन दुकानदार एंव विक्रेता संघ लोरमी ने अपने 6 सूत्रीय मांगों को लेकर आज लोरमी एस डी एम को ज्ञापन सौंपा गया है यदि मांगों पर उचित कार्यवाही नहीं की जाती है तो संघ के द्धरा 1अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है गौरतलब हो कि प्रदेश राशन विक्रेता संघ के द्धरा शासन के द्धरा दिये गये इलेक्ट्रॉनिक नापतौल मशीन में खराबी के साथ राशन अंबटन में अनिमित्ता और प्रति क्विंटल 250रुपये मासिक कर के साथ विक्रेता को 30हजार मासिक मानदेय के अलावा बिमा सुविधा सहित अपने 6मांगो को लेकर पूर्व में शासन प्रशासन को ज्ञापन दिये

 

जंहा आज तक कोई प्रशासनिक पहल नहीं होने से नाराज़ विक्रेता संघ के द्धरा 1अक्टूबर से अनिश्चितकालीन अनशन पर जाने का निर्णय लिया गया है वंही इस संबंध में विक्रेता संघ के जिला अध्यक्ष लक्ष्मण यादव ने बताया कि पूरे प्रदेश भर में एक अगस्त से राशन दुकान बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं जब तक हमारे समस्याओं का समाधान नहीं होते हैं तब तक अनशन जारी रहेगा विक्रेताओं के हड़ताल पर चले जाने से उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है आगे देखने वाली बात होगी कि इस समस्याओं का समाधान कब तक होती है