Crime News : खेत के मेढ़ में दबाया गया लापता युवक की मिली लाश
Crime News : पिथौरा ! महासमुंद जिले के पिथौरा थाना अंतर्गत ग्राम सरईटार में एक युवक की लाश मिली जो पिथौरा थाना में कुछ दिन पहले लापता की सूचना दी गई थी। उस युवक का नाम खिलेश्वर साहू 34 वर्ष जो की अमलीडीह का निवासी बताया जा रहा है फॉरेंसिक टीम मौके पर मौजूद एवम पिथौरा थाना के द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है।
 
	
 
											 
											 
											 
											