CG NEWS : स्कूलों का हाल बदहाल, जर्ज़र भवन में पढ़ रहे बच्चे, ग्रामीणों में भारी आक्रोश

@सुधीर चौहान

सारंगढ़। जिले मे सरकारी स्कूलों का हाल काफ़ी बदहाल है सरकार शिक्षा के नाम पर करोड़ों रुपया खर्च करने का दावा करती है लेकिन इन स्कूलों की हालत कुछ और ही बयां कर रही है बरमकेला विकासखंड के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला परधीयापाली शाला भवन काफ़ी जर्ज़र हो गया है ऐसे मे दो स्कूलों को बारी बारी से संचालित करने को मजबूर हैं।

आपको बतादे कि राजनीतिक पार्टियों की तरह अब स्कूलों में भी शिक्षण कार्य के लिए गठबंधन हो रहा है। सरकार का आदेश है कि एक परिसर में जहां भी एक से अधिक स्कूल संचालित होंगे वहां कक्षाओं का संचालन समन्वय स्थापित कर किया जाएगा। पर परधीयापाली मे दो स्कूलों को आधा आधा समय शिप्ट कर चलाया जा रहा है, जिससे बच्चों के भविष्य पर बुरा असर पड रहा है प्रायमरी के बच्चे 10 से 1 बजे तक पढ़ाई करते हैं बाकि समय घर पर रहते हैं उसके बाद 1 से 4 बजे तक मिडिल स्कूल संचालित होता है ऐसे मे ग्रामीणों मे और और शाला विकास समिति के सदस्यों मे काफ़ी आक्रोश है।