दिपेश रोहिला
Traffic James : आवारा कुत्तों के झुंड से लोगों की जान आफत में, सड़कों पर औंधे मुंह गिर रहे दोपहिया वाहन चालक
Traffic James : पत्थलगांव । शहर में आवारा मवेशियों के सड़कों पर खड़े होने से यातायात अवरुद्ध हो ही रहे है। परंतु इसके साथ ही अब सड़कों पर आवारा कुत्तों के झुंड की वजह से लोगों की जान आफत में पड़ी हुई है।
इन आवारा कुत्तों का आतंक इतना बढ़ गया है कि मार्गों पर सावधानी पूर्वक चल रहे दोपहिया चालकों की वाहन के सामने प्रतिदिन सुबह कुत्तों के आ जाने से दुर्घटनाएं हो रही है। जिससे लोग गिरकर घबराकर अपने वाहन से गिर पड़कर चोटिल और घायल हो रहे हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार ऐसा ही घटना आज शनिवार की सुबह अंबिकापुर रोड में देखने को मिली जहां सुबह हीरो होंडा पैशन प्रो में अपने घर जा रहे पति पत्नी एवं 6 वर्षीय पुत्र और 8 वर्षीय पुत्री चारों वाहन से गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गए।
जिसके बाद लोगों ने तत्काल पहुंचकर घायलों को दवा पट्टी के इंतजाम किए। लोगों के लिए सिरदर्द बन रहे इन कुत्तों की वजह से हो रही दूसरी दुर्घटना भी अंबिकापुर रोड़ की ही है।
आपको बता दें इन आवारा कुत्तों का कोई ठोर ठिकाना नहीं होता है। सड़कों पर सुबह के वक्त जरा सा सन्नाटा पसरता देख बाइक चालक को भौंकते हुए उन्हें दौड़ाकर जमीन में औंधे मुंह गिरा दे रहे हैं। गनीमत यह रहती है कि सुबह के समय भारी वाहनों का आवागमन अधिक नहीं होता जिससे बड़ी दुर्घटना टल जाती है।
Traffic James : वहीं अगर इन आवारा कुत्तों का मिजाज और स्वरूप दोपहर,शाम या फिर रात को बदलता है तो कहीं न कहीं एक बड़ी दुर्घटना की संभावना बनी हुई है। वहीं आवारा कुत्तों की रोकथाम के लिए ठोस कार्ययोजना बनाए जाने की बात नागरिकों द्वारा कही जा रही है।