डोंगरगढ़। साल 2024 में 3 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत होने जा रही है। इस पावन पर्व पर भक्त माता दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा करते हैं और उनसे सुख-समृद्धि की कामना करते हैं। कई भक्त इन नौ दिनों का व्रत रखते हैं और देवी के प्रमुख मंदिरों में दर्शन के लिए जाते हैं। छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी के मंदिर में भी हर दिन लाखों भक्त आते हैं।
अगर आप भी इस नवरात्रि में डोंगरगढ़ जाने की योजना बना रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। रेलवे ने नवरात्रि के दौरान दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए कई एक्सप्रेस ट्रेनों का अस्थायी स्टॉपेज डोंगरगढ़ में देने का निर्णय लिया है। इनमें भगत की कोठी और बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस सहित 10 एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं। ये अस्थायी स्टॉपेज 3 से 12 अक्टूबर तक रहेगा।
कोरोना काल के बाद हर साल नवरात्रि के दौरान श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिला है, और इस बार भी विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं। मंदिरों में ज्योति कलश प्रज्ज्वलित किए जाएंगे, जिससे श्रद्धालुओं की भीड़ और बढ़ने की संभावना है।