Staff Officers Federation : मोदी की गारंटी लागू करने की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन का प्रदर्शन…।
Staff Officers Federation : बिलासपुर ! छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने अपनी मांगों को लेकर एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन शुरू किया है। फेडरेशन ने सांकेतिक रूप से प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए मोदी की गारंटी लागू करने की मांग की है। संघ ने अपनी मांगो को लेकर कहा कि “मोदी सरकार ने चुनाव से पहले बीजेपी के घोषणा पत्र में छत्तीसगढ़ कर्मचारी संघ के मांगों को पूरा करना का वादा किया था ।
जिसे अब तक पूरा नहीं किया गया है ..जिससे संघ में प्रदेश सरकार के खिलाफ आक्रोश है। इनकी मांगों में केंद्र के समान देय तिथि से डीए 2019 से लंबित डीए एरियर्स का जीपीएफ में समायोजन, मध्यप्रदेश की भांति 300 दिवस अवकास नगदीकरण, चार स्तरीय समयमान वेतनमान, केंद्र के समान गृह भाड़ा भत्ता जैसे मांगों को लेकर ये सांकेतिक प्रदर्शन किया गया। साथ ही संघ ने मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की बात कही है …।
Related News
Staff Officers Federation : बहरहाल देखना होगा छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के द्वारा इस आंदोलन के बाद प्रदेश सरकार उनकी मांगों को लेकर क्या एक्शन लेती है।