Pathalgaon latest news : नगदी और मोबाइल चोरी के 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल, नारायणपुर थाना क्षेत्र का मामला

Pathalgaon latest news :

दिपेश रोहिला

Pathalgaon latest news :  नगदी और मोबाइल चोरी के 2 आरोपीयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल, नारायणपुर थाना क्षेत्र का मामला

Pathalgaon latest news :  पत्थलगांव । मोबाईल दुकान से नगदी और हेंडसेट की चोरी करने वाले दो आरोपियों को थाना नारायणपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी किया हुआ दो मोबाईल जप्त हुआ है बाकी नगदी रकम को आरोपियों ने खर्च कर दिया।दरअसल पूरा मामला यह है कि प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि नारायणपुर के साप्ताहिक बाजार के समीप सड़क किनारे ऑनलाइन मोबाईल सेंटर के नाम से दुकान है। जिसमें कम्प्यूटर संबंधी कार्य एवं मोबाईल की बिक्री की जाती है।

9 अगस्त 2024 की रात करीब 9 बजे यह अपनी दुकान बंद कर घर चला गया था। दूसरे दिन प्रातः दुकान में आकर देखा तो इसका दुकान का छत क्षतिग्रस्त था एवं दुकान में रखे 27 हजार कैश एवं 3 नग मोबाईल कीमती 25 हजार रू. को किसी अज्ञात आरोपी ने चोरी कर लिया है। प्रार्थी की उक्त रिपोर्ट पर थाना नारायणपुर में उक्त धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की विवेचना के दौरान मुखबीर सूचना एवं तकनीकि विश्लेषण के आधार पर संदेही आरोपी शिव कुमार उर्फ पेटा एवं जगदीश्वर राम को उनके गांव से अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर दुकान का छत हटाकर 26350 रुपए नगदी और 3 नग मोबाईल को चोरी करना स्वीकार किये।

Related News

दोनों आरोपियों के कब्जे से चोरी किया हुआ 1-1 नग मोबाईल जप्त किया गया है, नगदी रकम को खा-पीकर खर्च कर देना बताये। प्रकरण का एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी पतासाजी की जा रही है। दोनों आरोपियों के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया गया है।

Bilaspur Breaking : ABVP के सदस्यता अभियान को लेकर अटल यूनिवर्सिटी में जोरदार हंगामा… देखे VIDEO

Pathalgaon latest news :  उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नारायणपुर उप निरीक्षक सतीश सोनवानी, प्र.आर. बाल्थाजर तिग्गा, प्र.आर.रंजीत खलखो, न.सै. ओमप्रकाश, न.सै. विरेन्द्र भगत का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

Related News