Sakthi Collector : कलेक्टर ने मालखरौदा विकासखंड के आंगनबाड़ी केंद्र, सेजेस विद्यालय, परियोजना अधिकारी कार्यालय, जनपद कार्यालय सहित विभिन्न कार्यों का किया औचक निरीक्षण
कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केंद्र में छोटे बच्चो के पोषण स्तर का भी जाना हाल
Sakthi Collector : सक्ती ! कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अमृत विकास तोपनो ने आज मालखरौदा विकासखंड के आंगनबाड़ी केंद्र, सेजेस विद्यालय, परियोजना अधिकारी कार्यालय,जनपद कार्यालय सहित तहसील कार्यालय मालखरौदा में चल रहे निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केंद्र बीरभाठा पहुंचकर वहां उपस्थित छोटे-छोटे बच्चों से उनके पोषण स्तर का हाल भी जाना।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 2 बीरभाठा पहुंचकर वहां उपस्थित बच्चों को उपलब्ध कराए जा रहे पोषण आहार, गर्म भोजन आदि के वितरण की जानकारी ली गई। कलेक्टर द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र में उपस्थित छोटे-छोटे बच्चों से आंगनबाड़ी केंद्र में क्या-क्या गतिविधियाँ कराई जा रही है, खाने में क्या-क्या आहार दिये जा रहे है आदि की जानकारी बच्चों से स्नेहपूर्वक पूछा गया।
कलेक्टर ने वहां उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और परियोजना अधिकारी को पोषण माह 2024 अंतर्गत संचालित गतिविधियों को सुव्यवस्थित रूप से आयोजन कराए जाने के निर्देश दिये। इसके पश्चात कलेक्टर द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत परियोजना अधिकारी कार्यालय मालखरौदा का भी निरीक्षण किया गया।
Related News
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर द्वारा कार्यालय में कार्यरत अधिकारियों कर्मचारियों की उपस्थिति, बैठक व्यवस्था आदि का अवलोकन किया गया तथा आवश्यक निर्देश दिए गए। इसी क्रम में कलेक्टर द्वारा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय मालखरौदा पहुंचकर कक्षा में बारी-बारी से चल रहे पढ़ाई और परीक्षा संचालन का निरीक्षण किया गया। इस दौरान कलेक्टर ने कक्षा दसवीं में विद्यार्थियों से विज्ञान और गणित के प्रश्न पूछ कर उनके शैक्षणिक स्तर की जानकारी ली, जिस पर बच्चों द्वारा उत्तर दिए गए। इसके साथ ही कलेक्टर द्वारा उपस्थित शिक्षकों से साप्ताहिक टेस्ट के परिणाम और अध्यापन व्यवस्था का मूल्यांकन भी किया गया। कलेक्टर ने विद्यालय के प्राचार्य सहित सभी शिक्षकों को विद्यार्थियों को आगे बढ़ाने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए।
इसके पश्चात कलेक्टर द्वारा जनपद कार्यालय मालखरौदा पहुंचकर पंचायत शाखा, पेंशन शाखा, आवास शाखा , मनरेगा शाखा, बीपीआरसी सहित सभी शाखाओं का औचक निरीक्षण किया गया। कलेक्टर ने जनपद कार्यालय में कार्यरत सभी अधिकारियों कर्मचारियों को निर्धारित समय पर कार्यालय में उपस्थित रहने, गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्यों का निष्पादन करने कहा जिससे क्षेत्र के लोगों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके।
इसी क्रम में कलेक्टर द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मालखरौदा पहुंचकर स्वास्थ्य कर्मचारियों की उपस्थिति तथा उपलब्ध कराए जा रहे स्वास्थ्य सुविधा का निरीक्षण किया गया। इस दौरान कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अनुपस्थित पाये गए कर्मचारियों के विरुद्ध नोटिस जारी कर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों कर्मचारियों को आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराए जाने तथा स्वास्थ्य संबंधी कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरते जाने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही कलेक्टर द्वारा एसडीएम कार्यालय और तहसील कार्यालय का निरीक्षण करते हुए तहसील कार्यालय परिसर पर निर्माणाधीन कार्य का निरीक्षण किया गया तथा प्रगतिरत कार्य को तेजी से गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य कराए जाने के निर्देश दिए गए।
Sakthi Collector : इस अवसर पर परियोजना निदेशक बीपी भारद्वाज, जनपद पंचायत मालखरौदा मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सी के आदिले, परियोजना अधिकारी मालखरौदा मलय धुरंधर, तहसीलदार मालखरौदा संजय मिंज सहित सभी संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।