CG News Today : 70 लीटर कच्ची महुआ शराब, 600 किलोग्राम महुआ लाहन और 01 सेट मदिरा निर्माण सामग्री जप्त
CG News Today : बसना ! अवैध रूप से आसवित कच्ची शराब के सेवन से संभावित जनहानि को रोकने तथा आबकारी राजस्व की सुरक्षा के लिए कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देश के अनुक्रम में आबकारी विभाग द्वारा जिले में अवैध शराब के विरुद्ध सतत कार्रवाई की जा रही है।
आबकारी नियंत्रण कक्ष बसना में मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि बसना थानान्तर्गत ग्राम जमड़ी के झोरकी नाला के किनारे बांस एवं नीम पेड़ के नीचे कुछ लोगां द्वारा विक्रय हेतु काफी शराब का निर्माण किया जा रहा है।
सूचना के आधार पर संयुक्त आबकारी टीम बसना एवं सरायपाली द्वारा दबिश दी गयी। उक्त नाला के पास तलाशी ली जाने पर एक नग चढ़ी भट्टी से मदिरा निर्माण कार्य जारी होना पाया गया। मौक़े पर 70 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब कीमत 14000 रुपए, 600 किलोग्राम महुआ लाहन कीमत 30000 रुपए तथा एक सेट मदिरा निर्माण सामग्री बरामद हुआ, जिसे विधिवत कब्जे आबकारी लिया गया। आबकारी टीम को देख आरोपी वहां से फरार हो गए।
आरोपी की पतासाजी की गई, कोई पता नहीं चलने पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 34 (1)क, च, इ एवं 34(2) आब. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लेते हुए आरोपी की पतासाजी की जा रही है।
CG News Today : उपरोक्त कार्यवाही नितेश सिंह बैंस आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त बसना एवं दरसराम सोनी आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त सरायपाली की संयुक्त टीम द्वारा की गयी, जिसमे आबकारी स्टाफ उपस्थित रहे।