Garhfuljhar Sector : आंगनबाड़ी केंद्र चिमरकेल में कुपोषण से मुक्ति के लिए मनाया गया वजन त्यौहार

Garhfuljhar Sector :

Garhfuljhar Sector : गढ़फुलझर सेक्टर के आंगनबाड़ी केंद्र चिमरकेल में मनाया गया वजन त्यौहार

 

Garhfuljhar Sector : बसना !  जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में 12 दिन तक चलने वाले वजन त्यौहार में 0 से 6 वर्ष तक के बच्चों का वजन कर कम वजन वाले बच्चों को चिन्हांकित कर कुपोषण की वास्तविक स्थिति का पता लगाया गया। और उनके कुपोषण स्तर की जाँच की गयी साथ ही बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों में पूरक पोषण आहार के साथ भी पोषक तत्वों के बारे में जानकारी दी गई।

इसी तारतम्य में परियोजना बसना के गढ़फुलझर सेक्टर के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र चिमरकेल में वजन त्यौहार का आयोजन किया गया। जिसमें आंगनबाड़ी में दर्ज सभी 0 से 6 वर्ष तक के बच्चों का वजन और ऊंचाई मापा गया।

Related News

जिन बच्चों का वजन व ऊंचाई तय सीमा के अनुरुप नहीं पाया गया उनके पालकों को पोषण स्तर सुधार के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस कार्यक्रम में सेक्टर परिवेक्षक उमादेवी पटेल ने हरी साग सब्जी से कैसे पोषण रक्षा कर सकते हैं इसके बारे में विस्तृत जानकारी दिया। और साथ ही सी एच ओ डॉक्टर हीरेन्द्र कर ने स्वास्थ्य की बारे जानकारी दिया।

 

Membership of BJP : तुषार साहू ने सदस्यता अभियान के तहत ग्रामीणों को दिलाई BJP की सदस्यता

Garhfuljhar Sector :  मानसिक तथा शारीरिक विकास में बच्चों का पोषण कैसे हो इस विषय पर मुख्य आकर्षण रंगोली बनाना एवं सेल्फी जोन रहा जिसमें सभी माताओं ने भाग लिया। जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भारती पसायत, जमुना सिदार , रम्भा भोई , सुरेंदरी साहू आंगनबाड़ी सहायिका हुलसी बाई सिदार , पद्मा यादव एवं मितानिन स्व सहायता समूह के महिलाएं एवं ग्रामीण महिलाएं उपस्थित थे। उक्त जानकारी गोवर्धन कैवर्त के द्वारा दी गई।

Related News