Bilaspur Breaking : PM आवास नहीं मिलने से नाराज महिला ने आत्मदाह करने पेट्रोल लेकर पहुंची बिलासपुर कलेक्ट्रेट….देखे VIDEO

Bilaspur Breaking : PM आवास नहीं मिलने से नाराज महिला ने आत्मदाह करने पेट्रोल लेकर पहुंची बिलासपुर कलेक्ट्रेट

 

Bilaspur Breaking : बिलासपुर ! महिला ने आरोप लगाया मकान तोड़ दिया गया है नया मकान सरकार दे नहीं रही अधिकारियों के चक्कर काटते काटते थक चुकी हूं !

Mahasamund collector : चूना पत्थर , गिट्टी का अवैध परिवहन करते 02 ट्रेलर एवं 01 हाइवा जप्त

Related News

बिलासपुर में प्रधानमंत्री आवास नहीं मिलने से नाराज महिला ने पेट्रोल लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंच गई और वहां पर हंगामा मचाने लगी

जानकारी के अनुसार बिलासपुर चाटी डीह के रहने वाली महिला संध्या रजक का कहना था कि 6 से 7 माह हो गए हैं उसके मकान को नगर निगम द्वारा तोड़ दिया गया है और उसे अभी तक नया मकान नहीं मिला है । मकान के लिए लगातार वह निगम और कलेक्टरेट कार्यालय के चक्कर काट रही है लेकिन उसे अभी तक मकान नहीं मिला है

Collector of kabirdham : कबीरधाम कलेक्टर गोपाल वर्मा ने विशेष पिछडी जनजाति बैगा तथा आदिवासी बच्चो के साथ किया भोजन…देखे VIDEO

Bilaspur Breaking : उसने बताया कि वह लोगों के घर में झाड़ू पोछा का काम कर अपना परिवार का भरण पोषण करती है उसका एक 13 साल का बच्चा भी है जिसके साथ वह रहती है अभी वह जहां रहती है उसका किराया ₹4000 महीने का देना पड़ता है जिससे उसके परिवार चलाना काफी मुश्किल हो रहा है मकान के अधिकारी कई महीनो से उसे घूम रहे हैं !

CM Housing Scheme : CM आवास योजना : किस्त रिजेक्ट होने के कारण दफ्तरों के चक्कर काट रहे हितग्राही, नही हो रही सुनवाई

जिससे वह परेशान और तंग होकर यह कदम उठाने जा रही थी वहीं जब बिलासपुर कलेक्टर अविनाश शरण को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने तत्काल महिला को अपने चेंबर में बुलाकर उससे बात की और कमिश्नर नगर निगम कमिश्नर से मिलने को कहते हुए उसे शांत कराया !

 

Related News