Bharatpur Sonhat MLA : रेणुका सिंह की पहल से अब राजस्व प्रकरण के निपटारे के लिए नहीं जाना पड़ेगा लोगों को मनेन्द्रगढ़

Bharatpur Sonhat MLA :

Bharatpur Sonhat MLA : रेणुका सिंह की पहल से अब राजस्व प्रकरण के निपटारे के लिए नहीं जाना पड़ेगा लोगों को मनेन्द्रगढ़

Bharatpur Sonhat MLA : कोरिया। भरतपुर सोनहत विधायक व पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह की पहल से अब वनांचल क्षेत्र भरतपुर ब्लाक के लोगों को राजस्व प्रकरण के निपटारे के लिए जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ नहीं जाना पड़ेगा। भरतपुर अनुभाग क्षेत्र अन्तर्गत समस्त राजस्व, अपील, पुनरीक्षण एवं पुनर्विलोकन के प्रकरणों की सुनवाई हेतु अनिल कुमार सिदार अपर कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी को अधिकृत किया गया है।

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरतपुर अनुभाग के समस्त प्रकरणों की सुनवाई प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय सोमवार को दोपहर 2:00 से 4:00 बजे तक भरतपुर राजस्व अनुविभागीय कार्यालय (एसडीएम ऑफिस) में प्रकरणों की सुनवाई करेंगे। भरतपुर ब्लाक में महीने में दो दिन अपर कलेक्टर के बैठने पर विधायक रेणुका सिंह क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए कहा कि, मैंने विधानसभा चुनाव के दौरान वायदा किया था कि मैं चांगभखार को जिला बनाउंगी। उसी के तहत जिला बनने के प्रयास में मेरा यह पहला कदम है। और मैं अपने वायदे के मुताबिक जल्द ही चांगभखार नाम से जिला बनाउंगी।

उन्होंने कहा कि, आजादी के बाद पहली बार ऐसा होगा कि सुदूर वनांचल क्षेत्र भरतपुर ब्लाक में महीने में अपर कलेक्टर रैंक के अधिकारी बैठकर राजस्व समेत जनसमस्या का निराकरण करेंगे। अपर कलेक्टर के भरतपुर ब्लाक में बैठने से वनांचल क्षेत्र के लोगो को मनेन्द्रगढ़ की 110 किलोमीटर की दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी। उन्हीं के ब्लाक मुख्यालय में उनकी समस्या का निदान होगा।

Related News

Chief Minister Vishnu Dev Sai : पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर सीएम साय ने किया नमन

Bharatpur Sonhat MLA :  पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री भरतपुर सोनहत विधायक ने कहा, कि कांग्रेस सरकार ने सिर्फनाम का जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर बना दिया, लेकिन भरतपुर वासियों को अब तक इसका कोई लाभ नहीं मिला। मैं नाम का नहीं काम का जिला बनाने के लिए दृढसंकल्पित हूं।

Related News