Gold Price Hike: गोल्ड की कीमत में भारी उछाल, 75,000 रुपये के पार पहुंचा रेट

बिज़नेस डेस्क। देश में बढ़ती महंगाई के बीच सोने के दाम एक बार फिर से चढ़ गए हैं। पहली बार 10 ग्राम सोने का भाव 75,000 रुपए के पार चला गया है, और मंगलवार को यह 75,049 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया। यह कीमत सोना खरीदने वालों के लिए एक बड़ा झटका है।

 

कीमतों में जारी वृद्धि को देखते हुए एक्सपर्ट्स का मानना है कि आगे भी यह रफ्तार बरकरार रह सकती है। सिर्फ सितंबर महीने में ही सोने की कीमत में करीब 5 फीसदी का इजाफा हो चुका है। सोने के महंगे होने की वजह जियो-पॉलिटिकल तनाव और अमेरिकी फेड की ओर से सितंबर में ब्याज दरों में कमी है।

 

 

 

देश में बढ़ते सोने के दामों का असर आने वाले दिनों में शादियों पर पड़ेगा। लोग शादी तो करेंगे, लेकिन वे उतना सोना नहीं ले जा सकेंगे, जितना वे चाहते हैं। गोल्ड के बढ़ते दामों के कारण सोना अब उनके बजट से बाहर होता जा रहा है।