Swachhata Hi Seva Abhiyan : स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत कलेक्टर ने महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के साथ किया साफ सफाई
Swachhata Hi Seva Abhiyan : सक्ती ! स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत आज कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अमृत विकास तोपनो ने महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के साथ शासकीय क्रान्ति कुमार भारतीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय और कलेक्टर कार्यालय परिसर पर साफ सफाई किया।
कलेक्टर तोपनो के निर्देशन में आज जिला प्रशासन सक्ती और शासकीय क्रान्ति कुमार भारतीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय सक्ती के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया।
Related News
इस अवसर पर कलेक्टर ने सभी छात्र छात्राओं को स्वच्छता का संदेश दिए और अपने घर, स्कूल, कॉलेज सहित सभी को अपने आसपास साफ सफाई रखने तथा स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने कहा । इस अवसर पर स्वागत की कड़ी में सर्वप्रथम कलेक्टर अमृत विकास तोपनो का स्वागत प्रो. सोमेश कुमार घितोड़े (जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना) द्वारा पुष्पगुच्छ और एनएसएस बैज लगाकर किया गया।
इस अवसर पर कलेक्टर द्वारा छात्र छात्राओं को कैरियर मार्गदर्शन भी प्रदान किया गया। स्वच्छता कार्यक्रम में आज कॉलेज कैंपस कलेक्ट्रेट सक्ती और रेलवे स्टेशन जेठा पर भी साफ सफाई किया गया।
इस अवसर पर आज छात्र छात्राओं के मध्य स्वच्छता पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिता जिसमे रंगोली, पोस्टर और भाषण गीत में भाग लिया गया साथ ही सभी को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया।
Ambikapur collector : स्वच्छता की अलख जगाने मल्टीपरपज स्कूल से निकली वृहद साइकिल रैली
Swachhata Hi Seva Abhiyan : इस अवसर पर अपर कलेक्टर बीरेंद्र लकड़ा, संयुक्त कलेक्टर दुष्यंत रायस्त, डिप्टी कलेक्टर विश्वास कुमार, शासकीय क्रान्ति कुमार भारतीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य डी पी पाटले, असिस्टेंट प्रोफेसर सोमेश घितोड़े, प्रो अजय देवगन, प्रो ललित सिंह, प्रो हेमपुष्पा चंद्रा, प्रो ऋतु पटेल, प्रो सीमा साहू, प्रो महेंद्र यादव, प्रो अनिल खरे, प्रो ज्योति कुशवाहा, प्रो टी पी टंडन, प्रो विद्या सागर, प्रो श्रुति द्विवेदी सहित महाविद्यालय के समस्त छात्र छात्राए उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना प्रो सोमेश कुमार घिटोड़े द्वारा किया गया।