दिपेश रोहिला
Pathalgaon latest news : छात्रावास के 22 बच्चे हुए फूड प्वाइजनिंग के शिकार,पहुंचे अस्पताल, विधायक–सांसद ने अस्पताल पहुंचकर जाना हाल चाल
Pathalgaon latest news : पत्थलगांव। जशपुर जिले के एकलव्य आदर्श आवासीय स्कूल सुखरापारा(सरईपारा) हॉस्टल में फूड पॉइज़निंग से 22 बच्चे बीमार हो गए। जिसमे से 18 बच्चों को एंबुलेंस की सहायता से आनन-फानन में इलाज के लिए पत्थलगांव सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया एवं 4 बच्चों को अन्य सहायता से अस्पताल भर्ती किया गया। जहां इलाज के पश्चात सभी बच्चे खतरे से बाहर बताए गए हैं।
फूड पॉयजनिंग से हॉस्टल के 22 बच्चे बीमार होने की सूचना मिलते ही पत्थलगांव विधायक श्रीमती गोमती साय एवं रायगढ़ लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया समेत एसडीएम सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बच्चों तथा शिक्षकों से मामले की बारीकी से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि बासी रोटी खाने से बच्चों की सेहत खराब हुई है।
पत्थलगांव एसडीएम आकांक्षा त्रिपाठी ने बताया कि बेहद ही गंभीर मामला है, मामले की जांच की जाएगी, जिसकी भी लापरवाही पाई जाएगी जांच करने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान विधायक श्रीमती गोमती साय ने छात्रावास अधिक्षक बाबूलाल वर्मा से वार्तालाप करते हुए कहा कि साफ सफाई पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाए। प्रतिदिन लगातार कड़ी निगरानी बच्चों को रखने की बात कही गई है। जिससे की बदलते मौसम से उनके सेहत का आभास हो सके। इस वक्त सीजन ऐसा चल रहा है कि किसी भी एक के बीमार होने पर वह बीमारी फैलती जाती है।
Pathalgaon latest news : जब पत्रकारों ने विधायक गोमती साय से बात की तो उन्होंने कहा कि बीमार बच्चों से मिलने पर पता चला कि पहले की अपेक्षा में उनकी हालत अब बेहतर है। कुल 22 बच्चों की डॉक्टरों द्वारा सतत निगरानी की जा रही है। बेहतर से बेहतर इलाज हेतु डॉक्टर को निर्देश दिया गया है।