Raipur Breaking : पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने पोस्ट कर लिखा- ख़राबी सिर्फ़ डिब्बों में नहीं हैं, इंजन को भी हटाना पड़ेगा
Raipur Breaking : रायपुर ! सीएम विष्णु देव साय द्वारा कवर्धा मामले पर एसपी कलेक्टर को हटाए जाने पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सोशल मीडिया पर पोस्ट.. किया है कि ख़राबी सिर्फ़ डिब्बों में नहीं हैं, इंजन को भी हटाना पड़ेगा.
उन्होंने कहा -साहू समाज पूछ रहा है कि गृहमंत्री विजय शर्मा को क्यों नहीं हटाया जा रहा है? उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री के गृह ज़िले कबीरधाम में कलेक्टर और एसपी को आख़िरकार हटाना पड़ा।
क्यों हटाना पड़ा? क्योंकि क़ानून व्यवस्था संभल नहीं रही थी। बघेल ने कहा कितनी शर्मनाक बात है।वैसे भाजपा सरकार में यह आम बात हो चली है।
https://x.com/bhupeshbaghel/status/1837181051623342282?t=ruP1gsogxaQNT2WIqHu7og&s=08