0 100 रुपए में मिलेगी सुविधा…
भिलाई। सामाजिक संस्था जीवरानी देवी वेलफेयर सोसायटी द्वारा अपनी एंबुलेंस सेवा को अपग्रेड किया है। शहर के मरीजों की सेवा के लिए एक और एंबुलेंस की सुविधा दी है। इस एंबुलेंस की सेवा जरूरतमंदों के केवल 100 रुपए मिलेगी। बुधवार को जीवरानी देवी वेलफेयर सोसायटी के नए एंबुलेंस को वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने बातौर मुख्य अतिथि हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

गौरतलब हो कि मरीजों की जरूरत को देखते हुए समाजसेवी संस्था जीवरानी देवी वेलफेयर सोसायटी द्वारा पहले से एक एंबुलेंस चलाई जा रही है। मात्र 100 रुपए में मरीज को अस्पताल व अस्पताल से घर पहुंचाने का नेक कार्य कर रही है। एंबुलेंस सेवा को लोगों का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। इसे देखते हुए इसमें एक एंबुलेंस को और जोड़ा गया है। बुधवार को दूसरी एंबुलेंस की सेवा भी शुरू हो गई। इस अवसर पर एक कार्यक्रम रखा गया जिसमें वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन मुख्यअतिथि के रूप में उपस्थित हुए। उन्होंने शहर के लोगों के लिए एंबुलेंस सेवा को हरी झंडी दिखाई।
इस मौके पर विधायक रिकेश सेन ने कहा कि समाज सेवी संस्था जीवरानी देवी वेलफेयर सोसायटी द्वारा एंबुलेंस सेवा का संचालक किया जा रहा है। इनकी पहल से वैशाली नगर व भिलाई की जनता को एक एंबुलेंस की सौगात दी गई है। इस एंबुलेंस की सेवा मात्र 100 रुपए में मिलेगी। वैशाली नगर विधायक ने कहा कि जल्द ही वैशाली नगर को और अधिक एंबुलेंस की सेवा मिले इसके लिए वे प्रयास करेंगे। विधायक रिकेश ने एंबुलेंस सेवा के संचालन के लिए जीवरानी देवी वेलफेयर सोसायटी की सराहना की।
शव परिवहन के लिए नि:शुल्क सेवा
जीवरानी देवी वेलफेयर सोसायटी के डायरेक्टर अरुण मिश्रा ने कहा कि संस्था द्वारा समाजिक जिम्मेदारी के तहत एंबुलेंस सेवा का संचालन किया जा रहा है। संस्था द्वारा दूसरी एंबुलेंस मरीजों की सेवा में समर्पित किया है। 100 रुपए में मरीजों को लाने ले जाने के अलावा मृत्यू होने पर नि:शुल्क सेवा दी जाएगी। जरूरतमंद क्यू आर कोड व बैंक के माध्यम से 100 रुपए का शुल्क आनलाईन भी दे सकते हैं। एम्बुलेंस की आवश्यकता होने पर 6262888851 और 6262888852 नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है।