Share Market में तेजी, Sensex पहली बार 84500 के पार, Nifty 25818 पर बंद…

Share Market All Time High: भारतीय शेयर बाजार में आज (20 सितंबर) का दिन काफी रौनकभरा रहा। दोनों इक्विटी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी कारोबारी सत्र के आखिरी दिन रिकॉर्ड -हाई के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 1389 पॉइन्ट चढ़कर 84,574 पर बंद हुआ।

जबकि एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 403 पॉइन्ट चढ़कर 25,818M&M, JSW Steel, L&T, Coal India और Bharti Airtel आज निफ्टी 50 पर सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाले शेयरों में रहे। वहीं ग्रासिम इंडस्ट्रीजबजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड का शेयर निफ्टी 50 पर 2.25 प्रतिशत चढ़ा और 163.73 रुपये पर बंद हुआ।

वहीं Vodafone Shares कल 16 प्रतिशत से ज्यादा टूटने के बाद आज कुछ संभलते दिखे। वोडाफोन आइडिया के शेयरों में आज 0.96 प्रतिशत की तेजी दिखी। और शेयर 10.48 रुपये पर बंद हुआ।

Related News

इसके अलावा Tata Power का शेयर 4.55 रुपये चढ़कर 444.15 रुपये पर बंद हुआ। वहीं TataMotors ने भी 0.40 प्रतिशत की तेजी दिखाई और कारोबार बंद होने के समय यह शेयर 971.20 पर बंद हुआ।, SBI, IndusInd Bank, TCS और बजाज फाइनेंस के शेयरों को नुकसान हुआ। पर बंद हुआ।

Related News