Raipur Breaking : राजधानी रायपुर में अपराधी बैखौफ , रास्ता रोक कर लूटपाट
Raipur Breaking : रायपुर ! सुनसान स्थान पर लूटपाट की घटनाएं आपने देखी और सुनी होगी लेकिन सबसे व्यस्ततम रोड पर भी अगर लूट हो तो यहां पुलिस की नाकामी सामने आ रही है। लगता है अपराधियों में पुलिस का खौफ पूरी तरह से समाप्त हो चुका है।
ऐसे ही एक घटना रायपुर में फिर से सामने आई पीड़ित शुभम कुमार गौतम ने 16 सितंबर को सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई कि लोधीपारा चौक के आगे साहू कॉम्पलेक्स के सामने अज्ञात मोटरसायकल सवार दो व्यक्तियों ने ओवरटेक कर दोनों ने मारपीट करते हुए गले में पहने सोने की चैन एवं मोबाइल फोन को लूटकर भाग गये है।
पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाना सिविल लाइन धारा 304, 309(6), 111 BNS. के तहत् रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी ।
Raipur Breaking : पुलिस ने घटनास्थल स्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों के फुटेजों का अवलोकन कर आरोपी की पतासाजी करते हुए मनीष सागर जो कोतवाली थाने का हिस्ट्रीशीटर है और हमेश उर्फ सुबे को मोटर सायकल वाहन के साथ पकड़कर उनके द्वारा लूटी गई 01 नग सोने की चैन, 01 नग मोबाइल फोन बरामद कर लिया है।