Saraipali latest news : प्रजापति ब्रम्हकुमारी विश्वविद्यालय द्वारा स्वस्थ एवं स्वच्छ भारत का निर्माण कार्यक्रम 24 सितंबर को 

Saraipali latest news :

Saraipali latest news :  माउंटआबू से ब्रम्हकुमार भगवानजी का होगा आध्यात्मिक प्रवचन

एसडीएम नम्रता चौबे होंगी मुख्य अतिथि

 

Saraipali latest news :  सरायपाली !  सरायपाली स्थित प्रजापति ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा समय समय पर विभिन्न धार्मिक व आध्यात्मिक अवसरों पर विभिन्न धार्मिक व आध्यात्मिक व्यख्यान व प्रवचनों का आयोजन किया जाता है । इस हेतु स्थानीय नागरिकगनो , प्रबुद्धजनों , अधिकारी गणों तथा धर्म व विभिन्न सामाजिक संस्थानों से जुड़े सदस्यों व प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाता है ।

Related News

इसी परिपेक्ष्य में प्रधाममंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाये जा रहे स्वभाव स्वच्छ -संस्कार स्वच्छ के तहत स्वच्छता ही सेवा अभियान के उद्देश्य को भी पूरा करते हुवे “स्वच्छ व स्वस्थ सुखी जीवन ” विषय पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन आगामी 24 सितंबर को संस्था परिसर में ही किया जा रहा है ।

इस संबंध में संस्था संचालिका ब्रम्हकुमारी अहिल्या दीदी ने जानकारी देते हुवे बताया कि आगामी 24 सितंबर को संध्या 4 बजे से आयोजित इस कार्यक्रम को मुख्य वाजता के रूप में भारत एवं नेपाल के विभिन्न स्थानों में लगभग 5,000 से भी अधिक स्कूल, कॉलेज एवं 800 से भी अधिक जेल (कारागार) में, नैतिक मूल्य एवं चरित्र उत्थान व्यसनमुक्त एवं तनाव मुक्त जीवन पर आधारित अपने वक्तव्य एवं मार्गदर्शन द्वारा लाखों विद्यार्थी एवं भाई बहनों को प्रेरणा देने वाले ब्रम्हाकुमार भगवान भाई जी, माउण्ट आबू (राज.) के शहर आगमन पर आध्यात्मिक सशक्तिकरण द्वारा “स्वच्छ, स्वथ्य सुखी जीवन” पर आधारित कार्यक्रम में आध्यात्मिक प्रवचन प्रस्तुत करेंगे ।

Chhattisgarh : संगीतज्ञ-  श्याम कुमार चन्द्रा को मिला हिन्दी काव्य रत्न मानद उपाधि सम्मान 

Saraipali latest news : इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में सुश्री नम्रता चौबे ( एस.डी.एम. सरायपाली) व विशिष्ट अतिथि चन्द्रकुमार पटेल ( अध्यक्ष, नगर पालिका सरायपाली) , मुकेश अग्रवाल( प्रदेश उपाध्यक्ष, चेम्बर ऑफ कॉमर्स छ.ग. ) , व प्रवीण चौहान ( थाना प्रभारी सरायपाली ) उपस्थिय रहेंगे । संचालिका ब्रम्हकुमारी अहिल्या दीदी ने सभी आध्यात्मिक व प्रबुद्धजनों से इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाते हुवे आमंत्रित किया है ।

Related News