One tree for mother campaign : एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अंतर्गत कलेक्टर, डीएफओ और विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने किया पौधरोपण

One tree for mother campaign : सक्ती ! वन मण्डल जांजगीर चाम्पा के अंतर्गत वन परिक्षेत्र सक्ती में विगत दिवस एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अंतर्गत “विशेष पौधरोपण ” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अमृत विकास तोपनो, वनमण्डलाधिकारी प्रियंका पाण्डेय, एसडीएम सक्ती अरुण सोम, जिला पंचायत सदस्य विद्या सिदार, पर्यावरण सम्बंधित एनजीओ के सदस्य, महिला समूह सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक और विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में पर्यावरण और पौधरोपण करने हेतु शपथ भी दिलाया गया l इस अवसर पर कलेक्टर तोपनो द्वारा पौधरोपण करने और बचाव करने के लिए सभी लोंगों को प्रेरित किया।
कार्यक्रम में पर्यावरण सम्बंधित प्रश्नोत्तर भी किया गया। इसके साथ ही कार्यक्रम में पर्यावरण क्विज गेम खेला गयाl जिसमें प्रथम स्थान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोरथा, द्वितीय स्थान लिटिल फ्लावर स्कूल सक्ती ,तृतीय स्थान सरस्वती शिशु मंदिर पोरथा ने प्राप्त किया । सभी प्रतिभागियों को मोमेंटो, प्रशस्तिपत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम वनमण्डलाधिकारी श्रीमती प्रियंका पाण्डेय के नेतृत्व में किया गया।
Three day sports event : सरस्वती शिशु मंदिर खेलकूद में नरहरपुर और नारायणपुर बना चैंपियन

One tree for mother campaign : जिसमें उप वनमण्डलाधिकारी एच शर्मा द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया गया। कार्यक्रम का आयोजन वन परिक्षेत्र अधिकारी सक्ती एवं उनके स्टाफ द्वारा किया गया।