Sarvodaya Ganesh Utsav Committee : सर्वोदय गणेश उत्सव समिति के द्वारा भक्ति भाव एवं गीत संगीत के साथ रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन….देखे VIDEO

Sarvodaya Ganesh Utsav Committee :

के एस ठाकुर 

Sarvodaya Ganesh Utsav Committee :  सर्वोदय गणेश उत्सव समिति गांधीनगर राजनांदगांव द्वारा मनोरंजन पूर्ण तथा भक्ति भाव एवं गीत संगीत के रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन ।

 

Sarvodaya Ganesh Utsav Committee :  राजनांदगांव !  छत्तीसगढ़ अपने विभिन्न परंपराओं त्योहार के अवसर पर कार्यक्रमों की आयोजनों के लिए विख्यात है। जिसमें डोगरगढ़ की जन्माष्टमी एंव गोविंदा उत्सव, दूर्ग-भलाई की दुर्गा उत्सव नवरात्रि प्रसिद्ध है। इसी श्रृंखला में संस्कार धानी राजनांदगांव मे गणेश उत्सव पर्व के अवसर पर जो भव्य एवं आकर्षक तथा मनमोहक कार्यक्रम का आयोजन होता है उसे छत्तीसगढ़ के साथ-साथ सीमावर्ती राज्यों के दूरस्थ अंचलों से विघ्नहर्ता प्रथम पूज्य गणेश जी की प्रतिभा एवं यहां की मनमोहक आकर्षक साज सज्जा झांकी को देखने भक्त जन श्रद्धालु दर्शनार्थ भारी संख्या में देखने के लिए राजनांदगांव की पावन धरा पर आते हैं !

राजनंदगांव शहर में ही सार्वजनिक एवं व्यक्तिगत तौर पर गणेश उत्सव पर करीबन 500 से अधिक विघ्नहर्ता सिद्धीकर्ता प्रथम पूज्य गणपति बप्पा की मूर्तियां विराजित की जाती है जो कि नगर के विभिन्न वार्डों के साथ-साथ चौक चौराहे गली मोहल्ले में रखी जाती है । पवन पर्व के इस अवसर पर विराजित स्थल के पंडाल एवं उसके आसपास के क्षेत्र को जिस प्रकार से सुसज्जित किया जाता है रंग बिरंगी विद्युत प्रकाश खूबसूरत एवं आकर्षक पंडाल रंग बिरंगी लाइटिंग की रोशनी जो कि अनायास ही मन को प्रफुल्लित एवं आकर्षित करता है ।सुंदर नयना भिराम झांकियां आकर्षण का विशेष केंद्र होता है ।

Related News

इसी क्रम में गांधीनगर गली नंबर 2 में भी सर्वोदय गणेश उत्सव समिति के द्वारा भी गणेश प्रतिमा विराजित की जाती है जहां विघ्नहर्ता प्रथम पूज्य गणपति जी की नित्य प्रातः संध्या पूजा अर्चना आरती भजन के साथ प्रत्येक रात्रि पर आध्यात्मिक संस्कृतिक,ज्ञानवर्धक मनोरंजन पूर्ण गीत संगीत भजन संध्या आदि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसी क्रम में में सर्वोदय गणेश उत्सव समिति ने गणेश भजन संध्या, सुरीली कुर्सी दौड़ ,फैंसी ड्रेस गरबा नृत्य अंताक्षरी आर्केस्ट्रा,के साथ-साथ गीत और संगीत के शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें समिति के सदस्यों के साथ-साथ आसपास तथा दूर दराज से आए श्रद्धालु भक्त जनों ने पूरे जोश के साथ भाग लिया तथा भरपूर आनंद उठाया।

10 दिन तक चलने वाले भक्ति भाव से परिपूर्ण अवसर पर पूरे आयोजनों में समिति के सभी उत्साही युवा पूरे जोश के साथ अपनी सहभागिता दी वहीं वरिष्ठ एवं अन्य सदस्यों ने उन्हें मार्गदर्शन प्रदान किया समिति के महिला सदस्यों की लगन सक्रियता एवं समर्पण अनुकरणीय एवं प्रेरणादायी रहा ।

सर्वोदय गणेश उत्सव समिति के युवा सदस्यों मनीष सहारे अध्यक्ष, निकेश खोबरागड़े उपाध्यक्ष डॉ नीरज साहू खिलेश्वर भानु प्रकाश सहारे कुंदन साहू, प्रावेश साहू, राजू साहू, धीरज उके ,देवेश उके ,वैभव कोरटिया शुभम तारम ,अंशुल उरांव ,सूर्यकांत श्रीवास्तव श्रीकांत श्रीवास्तव अरुण साहू प्रवीण साहू ,शशांक साव , आकाश गुप्ता, भावेंद्र धुर्वे, अविनाश गुप्ता, हैप्पी ,दिनेश गोस्वामी, मोनेंद्र साठिया एवं अन्य ऊर्जावान युवा सदस्यों के साथ समर्पित एवं सक्रिय क्रियाशील महिला सदस्यों  मीरा मेनन  अनीता ताराम, प्रेमलता उराव , मीना सहारे , भीमा उके माधुरी श्रीवास्तव  सुमन सोनी सुभद्रा साव  चंद्रिका साहू  सतरुपा ताराम रुक्मणी साहू  लता साहू सरिता आजमानी संगीता दीवान  मीरा ताराम ललिता कोरटिया लक्ष्मी ठाकुर प्रीतम साहू  फलेश साहू स्वाति शर्मा लीला सहारे ,अंजू धुर्वे ,,लाली गुप्ता , योगिता देवांगन, रोहिणी परतेती, शारदा साहू ,रोशनी गुप्ता ,स्वाति साहू, नीलम सहारे प्रज्ञा साहू झरण साहू ,नेहा साहू देवकी साहू के साथ सभी महिला सदस्यों का सहयोग एवं योगदान अनुकरणीय रहा।

साथ ही समिति के वरिष्ठ सदस्यों अनिल साव नरेंद्र श्रीवास्तव, राजेंद्र श्रीवास्तव, महेश दीवान ,नरेश सोनी विनय तारम ओंकार साहू, के एस ठाकुर , अभिषेक आजमानी, बंशीलाल कोराटिया, चेतन साहू ,हुकुम साहू, के साथ सभी वरिष्ठ जनों का मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश समिति को प्राप्त होता रहा समिति के सभी युवा महिलाएं वरिष्ठ जनो सभी ने पूरे भक्ति भाव मन से अमूल्य समय सहयोग योगदान एवं सहभागिता प्रदान किया।

Ambikapur : ‘‘स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024’’ का हुआ शुभारंभ, सांसद चिंतामणि महराज सहित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों ने गांधीनगर बाजार परिसर में किया श्रमदान….देखे VIDEO

Sarvodaya Ganesh Utsav Committee :   जहां अन्य समितियां में युवाओं एवं पुरुषों की सहभागिता और सक्रियता ज्यादा प्रदर्शित होती है वही सर्वोदय गणेश उत्सव समिति गांधीनगर गली नंबर 2 राजनंदगांव मे समिति के युवा एवं पुरुष तथा वरिष्ठ सदस्यों के साथ-साथ महिलाओं की सक्रियता लगन समर्पण एवं पूर्ण भक्ति भावना के साथ क्रियाशीलता अनुकरणीय एवं प्रेरणादायी रहा ।

Related News