हिंगोरा सिंह
Ambikapur Breaking News : रायपुर, दिल्ली और वाराणसी से रूट कनेक्टिविटी संभावित, रूट फाइनल होने बाद ही टिकट विंडो होगी शुरू
Ambikapur Breaking News : अंबिकापुर ! माँ महामाया एयरपोर्ट दरिमा /अंबिकापुर सरगुजा में मंगलवार को एलायंस एयर के 72 सीटर विमान की सफल ट्रायल लैंडिंग संपन्न हुई।
ट्रायल की सफलता को देखते हुए जल्द ही उड़ान सेवा शुरू होने की संभावनाएं प्रबल हुई हैं।
मंगलवार को दोपहर 2.50 बजे विमान की लैंडिंग हुई।कुछ देर रुकने के पश्चात दोपहर 3.10 बजे पुनः विमान का टेकऑफ हुआ।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में उड़ान सेवा जल्द शुरू किए जाने के हेतु निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं, जिसके सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिल रहा हैं।
एयरपोर्ट डायरेक्टर सुशील श्रीवास्तव ने बताया कि एलायंस एयर विमान की सफल लैंडिंग हुई है ।
जो उड़ान सेवा शुरू किए जाने की दिशा में पॉजिटिव रिस्पॉन्स है। उन्होंने बताया कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है।
लैंडिंग की रिपोर्ट सौंपी जाएगी। फिलहाल विमान के रूट की पुष्टि नहीं हुई है।
डीजीसीए की अनुमति के बाद रूट की पुष्टि होगी।
संभावित तौर पर रायपुर, दिल्ली और वाराणसी से रूट कनेक्टिविटी निर्धारित हो सकती है।
Ambikapur Breaking News : पहली उड़ान सेवा हेतु रूट फाइनल होने के बाद ही टिकट विंडो शुरू होगी और संचालन शुरू हो सकेगा। संभावना है कि आगामी 15 से 20 दिनों में सम्पूर्ण प्रक्रिया पूर्ण हो जायेगी, और विमान सेवा संचालन शुरू किया जा सकेगा।
उल्लेखनीय है कि समस्त अधोसंरचनाओं को पूर्ण कराकर अप्रैल 2023 को लाईसेंस हेतु आवेदन किया गया जिसके तहत डीजीसीए के द्वारा मई 2023 को निरीक्षण किया गया।
Ambikapur Breaking News : निरीक्षण के उपरान्त जरूरी औपचारिकताओं को पूर्ण करते हुए डीजीसीए के द्वारा 15 मार्च 2024 को माँ महामाया एयरपोर्ट को एरोड्रम लाईसेंस जारी किया गया है।