Share Market: यूएस फेडरल रिजर्व की दो दिवसीय महत्वपूर्ण बैठक के पहले, मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार में निवेशक सतर्क नजर आए। एफएमसीजी शेयरों में खरीदारी के बावजूद, सेंसेक्स और निफ्टी में सुस्ती देखी गई। ब्रिटानिया, टाटा कंज्यूमर और एचयूएल के शेयरों में 1% की तेजी रही, जबकि टाटा मोटर्स के शेयरों में 2% से अधिक की गिरावट दर्ज की गई। टाटा मोटर्स के शेयरों में यह गिरावट 1.9 करोड़ शेयरों के एक बड़े ब्लॉक डील के बाद आई है।
सुबह 10:03 बजे, सेंसेक्स 68.03 अंक (0.08%) की गिरावट के साथ 82,919.03 पर कारोबार करता दिखा। निफ्टी भी 7.75 अंक (0.03%) टूटकर 25,376.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इससे पहले, निफ्टी 50 इंडेक्स 33 अंकों की बढ़त के साथ 25,416.90 पर खुला था, जबकि बीएसई सेंसेक्स 95 अंकों की बढ़त के साथ 83,084.63 पर खुला था। दोनों सूचकांक अपने सर्वकालिक उच्च स्तर के करीब कारोबार कर रहे हैं।