International Olympic Committee : आईओसी के अध्यक्ष पद की दौड़ में सात उम्मीदवार

International Olympic Committee :

International Olympic Committee :  आईओसी के अध्यक्ष पद की दौड़ में सात उम्मीदवार

International Olympic Committee :  लॉजेन !   अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने सोमवार अध्यक्ष पद के सात उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की।

वर्तमान प्रमुख थॉमस बाख के उत्तराधिकारी के रूप में 10वें आईओसी अध्यक्ष पद के लिए एचआरएच प्रिंस फैसल अल हुसैन, क्रिस्टी कोवेंट्री, जोहान एलियाश, डेविड लैपर्टिएंट, सेबेस्टियन कोए, जुआन एंटोनियो समरंच जूनियर और मोरिनारी वातानावे उम्मीदवार हैं।

आईओसी के अनुसार सभी उम्मीदवार जनवरी 2025 में स्विट्जरलैंड के लॉजेन में होने वाली बैठक में आईओसी के पूर्ण सदस्यों के समक्ष अपनी योजना प्रस्तुत करेंगे।

Rajasthan crime news : 22 लाख रुपए के बिल पास करने की एवज में डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते पीएचईडी अभियंता रंगे हाथों गिरफ्तार

International Olympic Committee : उल्लेखनीय है कि वर्तमान अध्यक्ष थॉमस बाख ने पेरिस ओलंपिक के अंतिम सप्ताह के दौरान कहा था कि वे आईओसी चार्टर की अधिकतम 12 वर्ष की अध्यक्षता सीमा का पालन करते हुए तीसरे कार्यकाल का प्रयास नहीं करेंगे। उनका कार्यकाल 2025 में समाप्त हो रहा है।