Saraipali Muslim Society : सरायपाली के मुस्लिमजनों ने धूमधाम से मनाया पैगम्बर साहब का जन्मदिवस

Saraipali Muslim Society :

दिलीप गुप्ता

Saraipali Muslim Society : युवकों ने बाईक रैली निकालकर सभी को दी बधाई

 

Saraipali Muslim Society : सरायपाली !   मुस्लिम समाज के द्वारा हजरत पैगम्बर मोहम्मद साहब का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। त्यौहार पर नगर में विशाल जुलूस निकाला गया इस दौरान सभी सामाजिक जनों ने नगर भ्रमण किया एवं सभी को ईद की बधाई दी। त्यौहार को लेकर सामाजिक जनों के द्वारा गली-मोहल्लों एवं अपने-अपने घरों को भी अच्छी तरह से सजाया गया था।

Related News

सुबह 4 बजे मुस्लिम समाज के लोग मस्जिद में एकत्रित हो गए थे। इसके पश्चात ठीक पैगम्बर साहब के जन्म के समय पर मुस्लिम भाईयों ने पैगम्बर साहब को सलाम पेश किए।

सुबह मस्जिद में फजर के नमाज के बाद ईमाम मौलाना अब्दुस्सत्तार अशरफी के द्वारा परचम कुशाई की रस्म अदा की गई। मस्जिद के बाद शहर के इस्लाम मोहल्ला, संजय नगर, बाजारपारा नुरानी चौक, ग्राम बरिहापाली तथा झिलमिला ताजनगर में भी परचम कुशाई की रस्म अदा की गई।

 

सुबह 10 बजे सैकड़ों की तादाद में मुस्लिम युवाओं ने मोटर सायकल रैली निकाली तथा एक दूसरे को पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्म दिन की बधाई देते हुए नगर भ्रमण किए। दोपहर 3 बजे नगर में सुन्नी हन्फी मस्जिद से भव्य जुलूस निकाली गई। जुलूस अग्रवाल धर्मशाला होते हुए, ईस्लाम मोहल्ला, बाजार पारा, उड़ियापारा, मेन रोड होते हुए ईदगाह पहुंची जहां विशेष नमाज अदा की गई । मुस्लिम समाज द्वारा मदरसा निजामिया में लंगर-ए-आम का आयोजन किया गया था।

 

पूरे नगर को स्वागत द्वार व झालरों से सजाया गया

ईद के अवसर पर मस्जिद व मदरसा सहित पूरे नगर को तोरण, झालर व बड़े-बड़े सजावटी गेट लगाकर सप्ताह भर पहले से समाज के युवाओं के द्वारा सजाया गया था। वहीं मदरसा निजामिया में रहनुमा कमेटी के महिलाओं द्वारा इस अवसर पर सुबह फातिहा करवाया गया और एक दूसरे को मुबारकबाद देते हुए बधाई दी गई। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी रहनुमा कमेटी के अध्यक्ष आबिदा खानम एवं उनके सहयोगियों द्वारा 12 रोज तक मदरसा में दरूद ख्वानी, कुरआन ख्वानी रखी गई एवं लंगर का इंतजाम किया गया था। मुस्लिम समुदाय द्वारा निकाले गए जुलूस का नगर में अनेक स्थानों पर विभिन्न समुदाय के द्वारा भव्य स्वागत करते हुए जगह-जगह स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई थी।

देश के लिए मांगी अमन चैन की दुआ

मदरसा निजामिया में समाज के अध्यक्ष (मुतवल्ली) शाहीद हुसैन के द्वारा अंतिम परचम कुशाई की गई। साथ ही सरायपाली सहित प्रदेश एवं पूरे देश के लिए अमन चैन की दुआ मांगी गई। इस दौरान अध्यक्ष श्री हुसैन सहित जमील हुसैन, तबारक हुसैन, अब्दुल नईम लखानी, जनाब खान आदि सामाजिक जनों ने शहर में चाक चौबंद व्यवस्था के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नम्रता चौबे, एसडीओपी अभिषेक केसरी, थाना प्रभारी सरायपाली प्रवीण चौहान, बलौदा उमेश वर्मा एवं नगर पालिका अध्यक्ष चन्द्रकुमार पटेल सहित पूरे शासन प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

गीतों से युवाओं ने बांधा समाँ

PM Breaking : भारत के एकता अखंडता पर प्रहार कर टुकड़े-टुकड़े करने पर आमादा हैं सत्ता के लालची लोग

 

Saraipali Muslim Society : चिश्तिया ग्रुप सरायपाली के युवाओं द्वारा रायपुर से नात गाने वाले गायकों की टीम बुलाई गई थी, जिन्होंने एक वाहन में साउण्ड बॉक्स लगाकर गीत गाते हुए पैगम्बर साहब की जीवनी को प्रस्तुत किया। युवाओं की टीम ने अपने गीतों के साथ देर तक समाँ बांधे रखा।

Related News