Ganesh Pandal : गणेश पंडाल में सफाई कर्मियों का पार्षद ने किया सम्मान

Ganesh Pandal :

राजकुमार मल

Ganesh Pandal :  गणेश पंडाल में सफाई कर्मियों का पार्षद ने किया सम्मान

 

Ganesh Pandal :  भाटापारा-सम्मान का वो पूरा हकदार है जिसने अपने कार्य को पूरी लगन और निष्ठा के साथ साथ ईमानदारी से किया हो,ऐसे ही ही सोच के साथ संजय वार्ड के बढ़ाई पारा मोहल्ले में विराजित बाल गणेश उत्सव के पंडाल में वार्ड के पार्षद प्रमेंद्र तिवारी ने सफाई कामगारों और सुपर वाइजर का शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया, क्योंकि वार्ड की जनता ने कहा की इन लोगो ने नियमित रूप से अपनी जवाबदारी का ईमानदारी से निर्वहन किया है।

संजय वार्ड के बाल गणेश उत्सव समिति के पंडाल में रविवार को एक ऐसा पल आया जिसकी कल्पना कभी किसी ने सोची नही थी।इस पंडाल पर रोजाना भजन गायकों द्वारा भजन की गंगा प्रवाहित की जा रही है और सभी गायक कलाकार और कोरस देने वालो का सम्मान समिति के द्वारा किया जा रहा है।रविवार को भजन कार्यक्रम प्रारंभ होने के पूर्व जब जब माइक से सम्मान होने का अनाउंस होने का ध्वनि प्रसारण हुआ तो वार्ड वासी भी चकित रह गए की शुरुआत में किसका सम्मान होने जा रहा है।

 

वार्ड पार्षद और समिति के वरिष्ठ सदस्य प्रमेंद्र तिवारी ने इस छोटे लेकिन गरिमामय पल में इस वार्ड में नियमित रूप से सफाई करने वाले सरजू चौहान, राजहंश चौहान और सुपरवाइजर धनेश तिवारी का कार्यक्रम स्थल पर शाल और श्रीफल देकर सम्मानित किया।वार्ड वासियों ने उनके कार्यों की प्रशंशा करते हुआ कहा है कि ये लोग अपने दायित्वों और कार्तब्यो का पालन पूरी ईमानदारी से किया है और इनको भी सम्मानित किया जाना चाहिए।

 

इस अवसर पर वार्ड के सक्रिय पार्षद प्रमेंद्र तिवारी ने कहा कि सम्मान की कोई सीमा नही होती,कोई दायरा नही होता,सम्मान का हर वो इंसान हकदार है जिसने अपने मिले कार्य को बखूबी से किया हो,मुझे खुशी हो रही है की आज इस पंडाल से मुझे ऐसे लोगो का सम्मान करने का अवसर मिला,जिसकी आज इनको जरूरत थी। मै इनके कार्यों से अभिभूत हूँ ।

Ambikapur : तीरंदाजी को बढ़ावा देने और प्रतिभाओं को तराशने सरकार के साथ मिलकर करेंगे एक साथ काम

Ganesh Pandal :   वार्ड पार्षद और समिति के लोगो से मिले सम्मान से सफाई कर्मचारी और सुपरवाइजर खुश और प्रफुल्लित नजर आए और उन्होंने कहा की ये एक अविस्मरणीय क्षण है जिसकी कल्पना सपने में भी नही थी।इस अवसर पर नगर के भजन सम्राट हरीश शर्मा, सुरेश जोशी,धन्ना तिवारी,लच्छू काका,जीतू तिवारी,मयंक बिस्सा,रतन शर्मा सहित काफी संख्या में वार्ड वासी उपस्थित थे।

Related News